Edited By Shubham Anand,Updated: 10 Dec, 2025 04:42 PM

किआ ने भारत में 2026 जनरेशन की नई सेल्टोस पेश कर दी है। SUV में नया फ्लोटिंग डुअल-स्क्रीन सेटअप, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरामिक सनरूफ और फोल्डेबल रियर सीटें हैं। कुल 10 सिंगल और 2 ड्यूल-टोन कलर उपलब्ध हैं। इंजन...
नेशनल डेस्क : लंदन और दक्षिण कोरिया आधारित ऑटोमोबाइल कंपनी किआ ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV, सेल्टोस की नई जनरेशन 2026 पेश कर दी है। यह SUV सेगमेंट में पहले से ही काफी सफल रही है और भारत में हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर जैसी पॉपुलर कारों से मुकाबला करती है। किआ ने बताया है कि 2026 नई सेल्टोस की बुकिंग आज रात 12 बजे से शुरू होगी, जिसमें बुकिंग अमाउंट ₹25,000 रखा गया है। हालांकि, लॉन्च इवेंट में कीमतों की जानकारी साझा नहीं की गई, और कंपनी ने स्पष्ट किया कि सभी कीमतें 2 जनवरी 2026 को अलग से घोषित की जाएंगी।
किआ का उद्देश्य इस अपडेट के साथ भारतीय SUV मार्केट में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ाना है। सेल्टोस भारत में किआ की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इसकी पहचान मजबूती से बनी हुई है। नई जनरेशन के लॉन्च के साथ कंपनी अपने ब्रांड इमेज को और मजबूत करना चाहती है।
नई सेल्टोस के फीचर्स और इंटीरियर अपडेट
किआ ने 2026 सेल्टोस में इंटीरियर को पूरी तरह से नया और मॉडर्न बनाया है। इसमें नया फ्लोटिंग डुअल-स्क्रीन सेटअप शामिल है, जिसमें इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल क्लस्टर दोनों शामिल हैं। इसके साथ ही वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले भी उपलब्ध हैं। ड्राइवर के लिए नया स्टीयरिंग व्हील डिज़ाइन और नई स्विचों की डिजाइन पेश की गई है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले भी शामिल है। बाकी के इंटीरियर में एम्बियंट लाइटिंग, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। पीछे की सीटें फोल्ड होकर 447 लीटर तक सामान रखने की क्षमता प्रदान करती हैं।
कलर ऑप्शन
नई सेल्टोस 10 सिंगल कलर विकल्पों में उपलब्ध होगी, जिनमें Morning Haze, Magma Red, Imperial Blue, Gravity Gray, Aurora Black Pearl, Frost Blue, Ivory Silver Gloss, Glacier White Pearl, Pewter Olive और Xclusive Matte Graphite शामिल हैं। इसके अलावा, दो ड्यूल-टोन विकल्प भी हैं – Glacier White Pearl + Aurora Black Pearl और Magma Red + Aurora Black Pearl।
लुक और डिजाइन
नई किआ सेल्टोस का लुक ग्लोबल मार्केट की टेल्यूराइड SUV जैसी दमदार और प्रीमियम दिखती है। इसमें नए अलॉय व्हील्स, ग्लॉस ब्लैक टाइगर नोज ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स और नई कनेक्टेड LED टेल लैंप्स शामिल हैं। 2026 सेल्टोस HTE, HTK, HTX और GTX ट्रिम्स में आएगी। इसके अलावा, किआ ने ग्राहकों के लिए ऑप्शनल पैकेज भी पेश किए हैं – Convenience पैकेज, Premium पैकेज, ADAS पैकेज और X-Line Design पैकेज, जिससे खरीदार अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार फीचर्स चुन सकेंगे।

इंजन और गियरबॉक्स विकल्प
किआ ने पुष्टि की है कि नई सेल्टोस में मैनुअल गियरबॉक्स, iMT (क्लच के बिना मैनुअल), CVT ऑटोमैटिक और टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध होंगे। इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 PS और 144 Nm), 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल (160 PS और 253 Nm) और 1.5 लीटर टर्बो डीजल (116 PS और 250 Nm) का विकल्प होगा। ये वही इंजन हैं जो वर्तमान सेल्टोस और हुंडई क्रेटा में उपयोग किए जाते हैं।
कुल मिलाकर, नई किआ 2026 सेल्टोस न केवल इंटीरियर और तकनीकी अपडेट के मामले में दमदार है, बल्कि इसके डिज़ाइन और कलर विकल्प इसे बाजार में बेहद प्रतिस्पर्धी बनाते हैं। बुकिंग आज से शुरू होने के साथ, SUV प्रेमियों के लिए यह नई सेल्टोस एक आकर्षक विकल्प साबित होगी।