कोयला खदान में बड़ा हादसा, 400 फीट गहरी खाई में गिरी वैन, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत

Edited By Updated: 06 Sep, 2025 06:19 AM

major accident in coal mine van fell into 400 feet deep trench 6 workers died

धनबाद जिले में शुक्रवार को एक बड़ा कोयला खदान हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। बाघमारा के बीसीसीएल एरिया-4 के अंगारपथरा ओपी क्षेत्र में एक ओपन कास्ट परियोजना में मिट्टी धंसने (ओबी स्लाइड) के कारण मजदूरों से भरी एक सर्विस वैन लगभग 400...

नेशनल डेस्क: धनबाद जिले में शुक्रवार को एक बड़ा कोयला खदान हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। बाघमारा के बीसीसीएल एरिया-4 के अंगारपथरा ओपी क्षेत्र में एक ओपन कास्ट परियोजना में मिट्टी धंसने (ओबी स्लाइड) के कारण मजदूरों से भरी एक सर्विस वैन लगभग 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि इस वाहन में आठ मजदूर सवार थे। चूंकि खदान में पानी भरा हुआ था, इसलिए मजदूरों के उसमें फंसने और डूबने की आशंका जताई जा रही है।

6 मजदूरों की मौत की पुष्टि

घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल प्रबंधन, बचाव दल और धनबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुँचे। सुरक्षा विभाग की टीम ने रस्सियों की मदद से खाई में उतरकर बचाव अभियान शुरू किया। जेसीबी मशीनों से भी रास्ता बनाया जा रहा है ताकि और अधिक बचावकर्मी मौके पर पहुँच सकें। बीसीसीएल अधिकारियों ने बताया कि कुछ मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है, जबकि छह मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

नियमों की अनदेखी का आरोप

स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए खदान प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि डीजीएमएस (Directorate General of Mines Safety) के नियमों की अनदेखी की गई थी, और जिस तरह से ट्रेंच कटिंग होनी चाहिए थी, वैसा नहीं किया गया। इसी लापरवाही के कारण यह भीषण हादसा हुआ। इतना ही नहीं, हादसे के दौरान पास की बस्ती में भी भू-धंसान हुआ, जिससे कई घर ढह गए। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया।

धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने इस हादसे को बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा बताया और इसकी उच्चस्तरीय जांच (high-level inquiry) की मांग की। सांसद ने बताया कि अब तक छह मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!