स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से 8 साल के बच्चे की मौत, दर्जनों घायल

Edited By Updated: 15 Aug, 2025 07:45 PM

major accident on independence day 8 year old child died due to cylinder explos

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के विल्सन गार्डन के पास चिन्नयनपाल्या इलाके में शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध सिलेंडर विस्फोट हुआ, जिसमें 8 साल के मासूम मुबारक की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग गंभीर रूप...

नेशनल डेस्क: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के विल्सन गार्डन के पास चिन्नयनपाल्या इलाके में शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध सिलेंडर विस्फोट हुआ, जिसमें 8 साल के मासूम मुबारक की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट अदुगोडी पुलिस थाना क्षेत्र के चिन्नयनपाल्या की तंग गलियों में स्थित एक घर में हुआ। धमाका इतना तेज था कि घर की पहली मंजिल की छत और दीवारें गिर गईं। आसपास के 8 से 10 घरों को भी नुकसान पहुंचा, जिनकी दीवारें और छतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के समय कई लोग स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने बाहर गए थे, जिसकी वजह से नुकसान कम हुआ, नहीं तो हताहतों की संख्या ज्यादा हो सकती थी।

राहत और बचाव कार्य तेज़

धमाके की सूचना सुबह 8:23 बजे पुलिस और अग्निशमन विभाग को मिली। तुरंत ही दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मलबा हटाने में जुटी हैं। घायलों को तुरंत संजय गांधी अस्पताल और जयनगर जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर

पुलिस उपायुक्त सारा फातिमा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल शुरुआती जांच में सिलेंडर लीक को हादसे की वजह माना जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों की आंखों देखी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में भी झटके महसूस किए गए। मृतक बच्चा मुबारक उस वक्त घर में था, जबकि उसके पिता तिरंगा फहराने के लिए बाहर गए थे। उसकी मां और बहन भी इस हादसे में घायल हो गईं। एक चश्मदीद ने बताया, "हमने अचानक बहुत जोर का धमाका सुना। जब बाहर निकले तो चारों तरफ धूल और मलबा फैला हुआ था। बहुत ही दर्दनाक दृश्य था।"

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!