Edited By Mehak,Updated: 15 Dec, 2025 03:35 PM

नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ सकती है। सरकार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रोविडेंट फंड की ब्याज दर बढ़ाने पर विचार कर रही है। मौजूदा 8.25 प्रतिशत की जगह इसे 8.75 प्रतिशत किया जा सकता है। यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो करीब 8 करोड़...
नेशनल डेस्क : नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आ सकती है। वित्त वर्ष 2025-26 में सरकार कर्मचारी भविष्य निधि (PF) पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है। अनुमान है कि मौजूदा 8.25 प्रतिशत की दर को बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो इसका लाभ करीब 8 करोड़ PF खाताधारकों को मिलेगा।
मौजूदा और प्रस्तावित ब्याज दर
फिलहाल वित्त वर्ष 2024-25 के लिए PF पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। प्रस्तावित बदलाव के तहत इसमें 0.50 प्रतिशत यानी 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हो सकती है। ब्याज दर बढ़ने से PF खातों में सालाना मिलने वाली रकम सीधे बढ़ जाएगी।
कितना मिल सकता है फायदा
PF का ब्याज हर साल एकमुश्त आपके खाते में जमा किया जाता है। अगर किसी कर्मचारी के PF खाते में 5 लाख रुपये जमा हैं, तो मौजूदा दर पर उसे लगभग 41 हजार रुपये के आसपास ब्याज मिलता है। दर बढ़ने पर यह राशि बढ़कर करीब 43 हजार रुपये तक पहुंच सकती है, यानी सीधे हजारों रुपये का अतिरिक्त लाभ।
कब लिया जाएगा फैसला
EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की आने वाली बैठक में ब्याज दरों को लेकर चर्चा होने की संभावना है। माना जा रहा है कि जनवरी में इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। मंजूरी मिलने के बाद ब्याज की राशि कर्मचारियों के खातों में जमा की जाएगी। कुल मिलाकर, यदि ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी होती है तो नौकरीपेशा लोगों के PF रिटर्न में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है।