सुल्तानपुर से सपा सांसद की जीत के खिलाफ Highcourt पहुंचीं Maneka Gandhi, दिया यह तर्क

Edited By Yaspal,Updated: 28 Jul, 2024 07:16 PM

maneka gandhi reached the high court against the victory of sp mp from sultanpur

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व सांसद मेनका गांधी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में एक याचिका दायर कर सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुआल निषाद के निर्वाचन को चुनौती दी है

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व सांसद मेनका गांधी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में एक याचिका दायर कर सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुआल निषाद के निर्वाचन को चुनौती दी है। मेनका गांधी निषाद से 43,174 मतों के अंतर से हार गई थीं। उन्होंने शनिवार को अदालत की रजिस्ट्री में चुनाव याचिका दायर की। याचिका पर 30 जुलाई को सुनवाई हो सकती है।

याचिका में मेनका गांधी ने आरोप लगाया कि निषाद ने हालिया लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करते समय प्रस्तुत हलफनामे में अपने आपराधिक इतिहास से संबंधित जानकारी छिपाई थी। इसमें दावा किया गया कि निषाद के खिलाफ 12 आपराधिक मामले लंबित हैं, जबकि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में केवल आठ मामलों की जानकारी दी है।

याचिका में दावा किया गया है कि निषाद ने गोरखपुर जिले के पिपराइच थाने और बड़हलगंज थाने में दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई है। याचिका में हाईकोर्ट से निषाद के निर्वाचन को रद्द करने और मेनका गांधी को निर्वाचित उम्मीदवार घोषित करने का आग्रह किया गया है।

कौन हैं सांसद राम भुआल निषाद?
राम भुआल निषाद पहले भाजपा में ही थे, लेकिन बाद में सपा में शामिल हो गए थे। लोकसभा चुनाव में दिए गए शपथपत्र के मुताबिक, उनके खिलाफ 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनकी उम्र 64 साल है। लोकसभा चुनाव में दिए शपथपत्र में उन्होंने अपनी आय का स्त्रोत कृषि उपज और राजनेता पेंशन बताया है। रामभुआल निषाद कौड़ीराम विधानसभा सीट से दो बार विधायक भी रह चुके हैं।

बसपा सरकार में रह चुके हैं मत्स्य राज्य मंत्री
वह साल 2007 में उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार में मत्स्य राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। राम भुआल की गोरखपुर, सुल्तानपुर और इसके आसपास के इलाकों में काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है। 2012 में उन्होंने गोरखपुर ग्रामीण से भाजपा से टिकट मांगा था, लेकिन उनके स्थान पर विपिन सिंह को टिकट दे दिया गया था। इस बात से वह भाजपा से नाराज हो गए थे।

सीएम योगी के खिलाफ भी लड़ चुके हैं चुनाव
2014 के लोकसभा चुनाव में रामभुआल निषाद वर्तमान में यूपी के सीएम आदित्यानाथ योगी के खिलाफ खड़े हुए थे, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए थे और तीसरे स्थान पर रहे थे। इसके बाद उनको बसपा से टिकट मिला था, लेकिन उनके विवादित बयानों के बाद उनका टिकट काट दिया गया था। 2019 में सपा ने उन्हें टिकट देकर एक बार गोरखपुर से सांसद प्रत्याशी बनाया था, लेकिन जीत बीजेपी के रविकिशन ने दर्ज की थी। इसके बाद 2024 में सपा ने उनको सुल्तानपुर से टिकट दिया था। सपा की टिकट पर उन्होंने सुल्तानपुर से जीत दर्ज की है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!