कांवड़ मेले के बाद हरिद्वार में आई कचरे की बाढ़, प्रशासन ने सफाई के लिए तैनात किए सैकड़ों कर्मचारी, देखें वीडियो

Edited By Updated: 25 Jul, 2025 12:31 PM

massive cleanup drive in haridwar after kanwar yatra

हरिद्वार में कांवड़ मेले की समाप्ति के बाद जिला प्रशासन ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को प्रशासन ने सैकड़ों सफाई कर्मचारियों को तैनात किया। डीएम मयूर दीक्षित ने खुद मौके पर जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को...

नेशनल डेस्क : हरिद्वार में कांवड़ मेले की समाप्ति के बाद जिला प्रशासन ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को प्रशासन ने सैकड़ों सफाई कर्मचारियों को तैनात किया। डीएम मयूर दीक्षित ने खुद मौके पर जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को जल्द से जल्द कचरा हटाने के निर्देश दिए।

4 करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों ने किया हरिद्वार का रुख

इस बार कांवड़ यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ी। हरिद्वार में करीब 4 करोड़ 50 लाख शिवभक्त पहुंचे। इतने बड़े स्तर पर श्रद्धालुओं के आने से शहर और आसपास के क्षेत्रों में हजारों टन कूड़ा जमा हो गया। जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए, जिससे सफाई करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

48 से 72 घंटे में शहर को स्वच्छ करने का दावा

डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि हर की पैड़ी से लेकर पूरे शहर और ग्रामीण इलाकों तक सफाई की योजना बनाई गई है। सफाई कर्मचारियों को मिशन मोड में काम पर लगाया गया है। प्रशासन का दावा है कि अगले 48 से 72 घंटे के भीतर पूरा हरिद्वार कचरे से मुक्त कर दिया जाएगा ताकि बदबू और गंदगी से लोगों को परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें - दिन में दिखेगा रात जैसा अंधेरा, लगने जा रहा है सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण!

2027 के कुंभ की तैयारी में मददगार होगा यह अनुभव

हरिद्वार में 2027 में कुंभ मेला होने वाला है। प्रशासन का मानना है कि कांवड़ मेले के बाद सफाई अभियान का अनुभव आने वाले कुंभ मेला आयोजन में काफी मददगार साबित होगा। फिलहाल जिला प्रशासन लगातार सफाई अभियान में जुटा हुआ है और जल्द ही हरिद्वार को स्वच्छ बनाने का लक्ष्य पूरा करने की बात कह रहा है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!