Artificial Blood: जापान के वैज्ञानिकों का बड़ा कमाल- बैंगनी कलर में बनाया आर्टिफिशियल ब्लड, बचाएगा करोड़ों की जान

Edited By Updated: 17 Jul, 2025 01:10 PM

medical field blood shortage scientists artificial blood heart surgery

खून की कमी की समस्या से जूझ रहे चिकित्सा क्षेत्र के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा Artificial खून विकसित किया है जो हृदय सर्जरी, अंग प्रत्यारोपण और अन्य गंभीर चिकित्सीय प्रक्रियाओं में तत्काल उपलब्ध हो सकेगा। इस अनूठी खोज ने...

 नेशनल डेस्क:  खून की कमी की समस्या से जूझ रहे चिकित्सा क्षेत्र के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कृत्रिम खून विकसित किया है जो हृदय सर्जरी, अंग प्रत्यारोपण और अन्य गंभीर चिकित्सीय प्रक्रियाओं में तत्काल उपलब्ध हो सकेगा। इस अनूठी खोज ने चिकित्सा जगत में नए युग की शुरुआत कर दी है, जहां ब्लड की भारी कमी अब बाधा नहीं बनेगी।

क्यों जरूरी है Artificial खून?
आमतौर पर हृदय ऑपरेशन, अंग प्रत्यारोपण, दुर्घटना या गंभीर बीमारियों में रोगी को बड़ी मात्रा में खून की जरूरत पड़ती है। लेकिन दुनिया भर में खून का दान हमेशा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होता, जिससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ जाती है। इस समस्या को देखते हुए वैज्ञानिकों ने एक ऐसा समाधान खोजा है जो तुरंत और सुरक्षित तरीके से रक्त प्रदान कर सके।

PunjabKesari

कैसे काम करता है यह नया ब्लड?
इस कृत्रिम रक्त का निर्माण उन्नत जैव प्रौद्योगिकी की मदद से किया गया है। यह रक्त मानव शरीर के स्वाभाविक रक्त के समान गुणधर्म रखता है और इसके उपयोग से रक्त की कमी को प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सकता है। इसके कारण आपातकालीन स्थितियों में तुरंत खून की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे मरीजों की जान बचाने में मदद मिलेगी।

चिकित्सा क्षेत्र में होगा बड़ा बदलाव
इस खोज से चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आने की संभावना है। हृदय सर्जरी, अंग प्रत्यारोपण, गंभीर दुर्घटना और रक्त संचार से जुड़ी कई अन्य स्थितियों में मरीजों को बेहतर और सुरक्षित इलाज मिल सकेगा। इसके साथ ही ब्लड बैंक की सीमितताओं और दान पर निर्भरता भी कम होगी। वैज्ञानिक इस कृत्रिम रक्त के बड़े पैमाने पर उत्पादन और अस्पतालों में इसके व्यापक इस्तेमाल पर काम कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वर्षों में यह तकनीक पूरी दुनिया में मरीजों के लिए उपलब्ध हो जाएगी, जिससे लाखों जीवन सुरक्षित होंगे।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!