Video: बॉन्डी बीच हमले में "रियल लाइफ हीरो" बना ये मुस्लिम शख्स ! आतंकी से बंदूक छीनकर उसी पर तानी, बचाई कई जानें

Edited By Updated: 14 Dec, 2025 08:05 PM

real life hero civilian relives shooting bondi junction attacker

सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी में एक आम नागरिक ने जान की परवाह किए बिना हमलावर से बंदूक छीन ली। इस साहसिक कदम से बड़ा नुकसान टल गया। घटना के वीडियो वायरल हैं, जबकि पुलिस ने जांच जारी होने की बात कही है।

International Desk: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित मशहूर बॉन्डी बीच पर रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू हो गई। समुद्र तट पर बड़ी संख्या में मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इसी भयावह माहौल के बीच एक आम नागरिक की असाधारण बहादुरी सामने आई, जिसने हालात को और बिगड़ने से रोकने में अहम भूमिका निभाई।

 

I’m getting reports the hero who tackled and disarmed the shooter is Ahmed El Ahmed, a Muslim.

Not confirmed yet.

Whoever it is, I want to meet him.

Source: 7News, @TheSaviour , @Blackbull_xyz https://t.co/5Io1J7zqVw pic.twitter.com/vv98x8rYOF

— Mario Nawfal (@MarioNawfal) December 14, 2025

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बंदूकधारी लगातार फायरिंग कर रहा होता है, तभी हल्के नीले रंग की टी-शर्ट पहना एक शख्स पीछे से उस पर झपटता है। अचानक हुए इस हमले से हमलावर का संतुलन बिगड़ जाता है और उसके हाथ से बंदूक छूट जाती है। इसके बाद वह नागरिक वही बंदूक उठाकर हमलावर पर तान देता है।इस साहसिक कदम के बाद मौके पर मौजूद लोग उसे “रियल लाइफ हीरो” कहकर सराहना कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि वह व्यक्ति आगे न बढ़ता, तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।  वायरल दावों में इस बहादुर नागरिक का नाम अहमद एल अहमद (43) बताया जा रहा है, जो दो बच्चों के पिता और स्थानीय व्यवसायी हैं।

 

Here’s the video of the man being disarmed in Bondi Beach https://t.co/zuGsEuz45s

— Life Lessons Academy (@LifeLessonsAcad) December 14, 2025

यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें गोली लगी है और उनकी हालत स्थिर है, हालांकि पुलिस या आधिकारिक एजेंसियों ने अभी इन विवरणों की पुष्टि नहीं की है।न्यू साउथ वेल्स पुलिस के मुताबिक, इस घटना में दो बंदूकधारी शामिल थे। कार्रवाई के दौरान एक हमलावर को मौके पर ही मार गिराया गया, जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस को शाम करीब 6:45 बजे गोलीबारी की सूचना मिली, जिसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद सोशल मीडिया पर धार्मिक पहचान और मंशा को लेकर कई अपुष्ट दावे भी सामने आए, लेकिन अधिकारियों ने साफ किया है कि जांच पूरी तरह साक्ष्यों पर आधारित है और किसी भी व्यक्ति या समुदाय को जोड़ने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!