Gen-Z हिंसा ने नेपाल को दिया 8,000 करोड़ रुपए का बड़ा झटका; सरकार की बढ़ी चिंता, कैसे पूरा होगा इतना नुकसान?

Edited By Updated: 12 Dec, 2025 10:56 PM

gen z violence dealt a massive blow of rs 8 000 crore to nepal

नेपाल में सितंबर महीने में हुए Gen Z आंदोलन और उसके बाद भड़की हिंसा ने देश की नाजुक अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया है।

इंटरनेशनल डेस्कः नेपाल में सितंबर महीने में हुए Gen Z आंदोलन और उसके बाद भड़की हिंसा ने देश की नाजुक अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया है। नेपाल की कुल अर्थव्यवस्था लगभग 42 अरब डॉलर की है और अकेले इस हिंसा से ही 586 मिलियन डॉलर यानी करीब 8,400 करोड़ नेपाली रुपये का नुकसान हुआ है। भारतीय रुपये में यह रकम 5,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बैठती है।

77 लोगों की मौत, 2,000 से ज्यादा घायल

भ्रष्टाचार के खिलाफ Gen Z युवाओं ने आंदोलन शुरू किया था, लेकिन यह जल्द ही हिंसक रूप ले गया। इसमें 77 लोग मारे गए और 2,000 से ज्यादा घायल हुए। स्थिति गंभीर होने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया।

किन इमारतों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ?

हिंसा के दौरान सरकारी और निजी दोनों तरह की इमारतों को निशाना बनाया गया।
सबसे ज्यादा प्रभावित जगहें:

इनमें से कई इमारतें जलकर नष्ट हो गईं, जबकि कई को गहरा नुकसान पहुँचा।

इमारतों को फिर बनाने में लगेंगे 34 अरब नेपाली रुपये

सरकार द्वारा बनाई गई आधिकारिक समिति ने नुकसान का अनुमान लगाया है। उसके अनुसार कुल पुनर्निर्माण लागत: 252 मिलियन डॉलर, नेपाली रुपये में: लगभग 34 अरब रुपये। यह रकम नेपाल जैसे छोटे और आर्थिक रूप से कमजोर देश के लिए बहुत बड़ी है।

सरकारी फंड में सिर्फ 14 करोड़ रुपये जमा!

नेपाल सरकार ने पुनर्निर्माण के लिए एक आधिकारिक फंड बनाया है और जनता व संस्थानों से दान मांगा है, लेकिन अभी तक केवल 1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 14 करोड़ रुपये ही आए हैं। सरकार ने अब तक यह नहीं बताया है कि बाकी रकम कहां से आएगी—कर्ज, विदेशी सहायता, या अन्य स्रोतों से?

सिंह दरबार और राष्ट्रपति भवन का काम शुरू

शहरी विकास मंत्रालय के सीनियर इंजीनियर चक्रवर्ती कंठा के अनुसार सिंह दरबार, राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्ट और प्रमुख मंत्रालयों का पुनर्निर्माण शुरू कर दिया गया है। जो इमारतें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त थीं, उनकी मरम्मत कराकर काम फिर शुरू कर दिया गया है।जो इमारतें पूरी तरह नष्ट हो गईं, उनका काम डिजाइन और विस्तृत रिपोर्ट (DPR) तैयार होने के बाद शुरू होगा।

अगले साल 5 मार्च को चुनाव—Gen Z पार्टियों की एंट्री

नेपाल में अगले साल 5 मार्च 2026 को संसदीय चुनाव होंगे। चुनाव आयोग में 117 पार्टियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें कई नई पार्टियाँ हैं, जो सीधे Gen Z युवाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं। हिंसा और अस्थिर माहौल के बीच होने वाले चुनाव को लेकर सरकार और सुरक्षा एजेंसियाँ काफी सतर्क हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!