मोदी ने अब तक की इतनी विदेश यात्राएं, मंगोलिया जाने वाले पहले भारतीय PM

Edited By Updated: 06 Apr, 2017 01:23 PM

modi has travelled in 56 countries as indian pm

प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने अब तक 56 विदेश यात्राएं की हैं। बता दें कि मोदी ने मई 2014 को पीएम पद संभाला था।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने अब तक 56 विदेश यात्राएं की हैं। बता दें कि मोदी ने मई 2014 को पीएम पद संभाला था। विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि जून 2014 में अपने पहले भूटान दौरे के बाद मोदी चार बार अमेरिका और नेपाल, जापान, रूस, अफगानिस्तान और चीन के दौरे पर दो-दो बार गए।

एक नजर मोदी की यात्राओं पर

2014 में की यात्राएं

- अगस्त 2014 में नेपाल के आधिकारिक द्विपक्षीय दौर पर रहे। यह 17 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा था।

-सितंबर 2014 में मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरे के साथ ही वाशिंगटन की अपनी द्विपक्षीय यात्रा की।

-नवंबर 2014 में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नेपाल का दौरा किया। उन्होंने 2014 शरद ऋतु में जापान का दौरा किया।

-प्रधानमंत्री नवंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने गए और फिर द्विपक्षीय दौरे के लिए रुक गए।

2015 में

-मार्च 2015 में सेशल्स की यात्रा पर गए।

-अप्रैल 2015 में कनाडा की यात्रा पर गए

-मई 2015 में भारत-मंगोलिया के 60वीं कूटनीतिक वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मंगोलिया गए। वह मंगोलिया की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

-मई 2015 में चीन की द्विपक्षीय यात्रा की।

-जुलाई 2015 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में उफा में भाग लेने के लिए रूस के दौरे पर गए।

-अगस्त 2015 में संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर गए।

-सितंबर 2015 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के लिए न्यूयॉर्क का दौरा किया। इस दौरान वह फिर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिले। इसके बाद सेन जोस, कैलिफोर्निया चले गए, जहां वह फार्चून के शीर्ष 500 सीईओ से मिले।

-नवंबर 2015 में ब्रिटेन का द्विपक्षीय दौरा किया।

-दिसंबर 2015 में वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने रूस गए।

-दिसंबर 2015 में अफगानिस्तान की यात्रा पर गए।

2016 में की गई यात्राएं
-2016 के वसंत में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका का तीसरा दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारत की परमाणु सुरक्षा में वैश्विक साझेदारी के प्रति भारत की भूमिका और प्रतिबद्धता को उजागर किया।

-ओबामा के निमंत्रण पर फिर जून 2016 में अमेरिका गए। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया।

- 2016 में वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नेपाल गए।

-जून 2016 में फिर से अफगानिस्तान की यात्रा पर गए।

-सितंबर 2016 में हांगझोऊ में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने चीन गए।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!