Heavy Rain Alert: मॉनसून की तबाही! उत्तर भारत में तेज हवाओं के साथ भीषण बारिश का IMD अलर्ट जारी

Edited By Updated: 19 Jul, 2025 09:22 AM

monsoon fury heavy rains lash north india roads blocked in himachal

देशभर में इस समय मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं इसका असर तबाही के रूप में नजर आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी...

नेशनल डेस्क: देशभर में इस समय मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं इसका असर तबाही के रूप में नजर आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों तक मौसम बिगड़ा हुआ है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली जैसे राज्यों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

हिमाचल में भारी बारिश, 250 से ज्यादा सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में बारिश का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण राज्य में 250 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं। मंडी जिले में सबसे ज्यादा 181 सड़कें बंद हुई हैं। सिरमौर में 26 और कुल्लू में 23 रास्ते बंद हैं। मौसम विभाग ने 21 और 23 जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा रविवार तक कुछ इलाकों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। हिमाचल में 20 जून को मॉनसून आने के बाद से अब तक 112 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 67 की मौत बारिश से जुड़ी घटनाओं में और 45 की सड़क दुर्घटनाओं में हुई है। 35 लोग अभी भी लापता हैं और लगभग 199 लोग घायल हुए हैं।

डिप्रेशन बना खतरा, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पास बना एक डिप्रेशन (निम्न दबाव क्षेत्र) अब पश्चिम-उत्तर दिशा में बढ़ते हुए उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान की ओर जा रहा है। अगले 24 घंटों में यह धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा, लेकिन तब तक यह कई राज्यों में बारिश लेकर आएगा। इस डिप्रेशन के कारण राजस्थान और उत्तराखंड में 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

19 से 24 जुलाई तक इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

तेज हवाएं भी बन सकती हैं मुसीबत

सिर्फ बारिश ही नहीं, कई राज्यों में तेज हवाओं का भी खतरा बना हुआ है।

  • दक्षिण भारत (प्रायद्वीपीय क्षेत्र): अगले पांच दिनों तक 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है

  • पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश: तेज हवाएं चलेंगी, जो धीरे-धीरे कमजोर होंगी

दिल्ली में बारिश का असर, तापमान भी गिरा

राजधानी दिल्ली में भी मानसून का असर साफ दिख रहा है। शुक्रवार को कई इलाकों में बारिश हुई और मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी हल्की बारिश जारी रह सकती है। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुई बारिश के आंकड़े इस प्रकार हैं:

  • पालम: 17.2 मिमी

  • लोधी रोड और प्रगति मैदान: 9.5 मिमी

  • रिज: 10.4 मिमी

  • आया नगर: 8 मिमी

  • नजफगढ़: 13.5 मिमी

  • पूसा: 12.5 मिमी

  • जनकपुरी और नरेला: क्रमशः 3 और 0.5 मिमी

बारिश के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया।सावधानी ही बचाव है!

मौसम विभाग ने साफ कहा है कि अगले कुछ दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं।
लोगों को सलाह दी गई है कि:

  • नदियों के किनारे ना जाएं

  • तेज बहाव में सफर करने से बचें

  • स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें

  • ट्रैफिक अलर्ट और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!