भारत में लॉन्च हुआ Moto Edge 60 5G स्मार्टफोन, कीमत सहित जानें खासियत

Edited By Updated: 10 Jun, 2025 01:29 PM

moto edge 60 5g smartphone launched in india

भारत में मोटोरोला ने अपना नया Moto Edge 60 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन Moto Edge 60 Fusion और Moto Edge 60 Pro के बाद लाया गया है। भारतीय बाजार में उतारे गए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। दमदार बैटरी वाला यह...

गैजेट डेस्क. भारत में मोटोरोला ने अपना नया Moto Edge 60 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन Moto Edge 60 Fusion और Moto Edge 60 Pro के बाद लाया गया है। भारतीय बाजार में उतारे गए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। दमदार बैटरी वाला यह फोन जल्द ही बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा। चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में...

भारत में कीमत

PunjabKesari
Moto Edge 60 5G को भारत में एक मिड-रेंज फोन के तौर पर पेश किया गया है। इसे फिलहाल सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Motorola Edge 60 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। मोटोरोला ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक ऑफिशियल पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। इसके अलावा Moto Edge 60 Fusion की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये बताई गई है।

पहली सेल डेट और ऑफर्स

इस फोन की पहली सेल 17 जून 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। पहली सेल के दौरान ग्राहक बैंक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। एक्सिस बैंक (Axis Bank) और IDFC बैंक (IDFC Bank) के कार्ड पर डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स

PunjabKesari

मोटोरोला का दावा है कि ऑल-कर्व्ड पैनटोन वैलिडेट डिस्प्ले के साथ यह फोन हर मायने में परफेक्ट है। मोटोरोला एज 60 में पंच-होल कटआउट वाला 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5K क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन के साथ आता है।

यह स्मार्टफोन HelloUI स्किन पर आधारित Android 15 पर काम करता है और इसमें Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में कई AI फीचर्स, वाईफाई 6 (Wi-Fi 6) और ब्लूटूथ वर्जन 5.4 (Bluetooth v5.4) का सपोर्ट भी मिलता है।

कैमरा और बैटरी

PunjabKesari

प्रो-ग्रेड कैमरे के मामले में मोटोरोला की एज सीरीज पीछे नहीं है। मोटोरोला एज 60 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है:

मुख्य कैमरा: 50 मेगापिक्सल

दूसरा कैमरा: 3x ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल

तीसरा कैमरा: 10 मेगापिक्सल

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी की बात करें तो मोटोरोला के नए एज 60 में दमदार 5500mAh की बैटरी है। इसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे बैटरी को कुछ ही घंटों में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!