Edited By Mansa Devi,Updated: 16 Jul, 2025 01:06 PM

मुंबई में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर हैं। मुंबई मेट्रो लाइन 3, जिसे 'एक्वा लाइन' भी कहते हैं, अब अपने आखिरी दौर में है। उम्मीद है कि यह मेट्रो अगले महीने, यानी अगस्त 2025 तक शुरू हो जाएगी। यह भारत की सबसे लंबी और पूरी तरह से जमीन के अंदर चलने...
नेशनल डेस्क: मुंबई में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर हैं। मुंबई मेट्रो लाइन 3, जिसे 'एक्वा लाइन' भी कहते हैं, अब अपने आखिरी दौर में है। उम्मीद है कि यह मेट्रो अगले महीने, यानी अगस्त 2025 तक शुरू हो जाएगी। यह भारत की सबसे लंबी और पूरी तरह से जमीन के अंदर चलने वाली मेट्रो लाइन होगी।
क्या है मुंबई मेट्रो लाइन 3 की खासियत?
यह मेट्रो लाइन कुल 33.5 किलोमीटर लंबी होगी। यह कफ परेड, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और आरे JVLR को आपस में जोड़ेगी. इस पूरे रूट पर 27 मेट्रो स्टेशन होंगे, जो मुंबई के कई व्यस्त और खास इलाकों को जोड़ेंगे। इस बड़े प्रोजेक्ट को मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड बना रहा है. इसमें जापान की एक संस्था जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (JICA) ने पैसों से काफी मदद की है।
20 किलोमीटर का हिस्सा पहले ही चालू
आपको बता दें कि इस मेट्रो लाइन का 20 किलोमीटर लंबा हिस्सा पहले ही चालू हो चुका है। यह हिस्सा आरे से आचार्य अत्रे चौक तक चलता है और मुंबई के लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। अब इस लाइन का आखिरी हिस्सा जो कफ परेड और वर्ली जैसे इलाकों को जोड़ेगा, वह अगस्त 2025 तक शुरू होने के लिए तैयार हो रहा है। जब यह पूरी लाइन चालू हो जाएगी, तो मुंबई के लोगों को सड़क पर लगने वाले जाम से बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
ट्रैफिक और प्रदूषण में आएगी कमी
मेट्रो लाइन 3 के शुरू होने से मुंबई की सड़कों पर गाड़ियों का दबाव कम होगा। इससे ट्रैफिक जाम में कमी आएगी और हवा में प्रदूषण भी घटेगा। इसके साथ ही, यह मेट्रो लाइन BKC जैसे बड़े बिजनेस हब और वर्ली जैसे खास रिहायशी इलाकों को बेहतर तरीके से जोड़ेगी। इससे लोगों का आना-जाना और भी आसान हो जाएगा।