EPFO: खुशखबरी! अब EPF निकालना होगा आसान, ATM और UPI के जरिए सीधे निकाल सकेंगे पैसे, जानें Latest Update

Edited By Updated: 18 Dec, 2025 08:58 PM

epfo now you can withdraw epf money directly through atm and upi

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मार्च 2026 तक अपने सब्सक्राइबर के लिए बड़ा बदलाव ला रहा है। इसके तहत कर्मचारी अपने EPF अकाउंट से ATM और UPI के जरिए 75% तक राशि सीधे निकाल सकेंगे। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि यह कदम PF निकालने की...

PF Withdrawal From ATM Date: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने लाखों सब्सक्राइबर के लिए एक बड़ा फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। आने वाले दिनों में कर्मचारी सीधे अपने PF अकाउंट से ATM और UPI के माध्यम से पैसे निकाल सकेंगे। यह सुविधा लंबे समय से चर्चा में थी और अब इसे लागू करने की समयसीमा सामने आ गई है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि मार्च 2026 तक, किसी भी कर्मचारी के EPF कॉर्पस का 75% तक हिस्सा सीधे ATM और UPI के जरिए निकाला जा सकेगा। इससे कर्मचारियों के लिए अपनी बचत तक पहुंच आसान होगी और डिजिटल-फर्स्ट एक्सेस की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा।

मार्च से शुरू हो सकती नई व्यवस्था
मंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य फोकस PF को सरल और तेज बनाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि PF कर्मचारियों की व्यक्तिगत कमाई है और इसमें कोई अनावश्यक बाधा नहीं होनी चाहिए। मंत्रालय इस नई व्यवस्था को मार्च 2026 तक लागू करने की तैयारी में है।

उन्होंने आगे बताया कि इस कदम का उद्देश्य कागजी कार्रवाई और लंबी प्रक्रियाओं में होने वाली देरी को खत्म करना है, ताकि पैसे सीधे रजिस्टर्ड बैंक खातों में तुरंत ट्रांसफर किए जा सकें। मंत्री ने कहा, “मार्च 2026 से पहले सब्सक्राइबर ATM और UPI के माध्यम से EPF निकाल सकेंगे।”

PF निकालने के नियम

- यदि कोई कर्मचारी एक महीने से अधिक समय तक बेरोजगार रहता है, तो वह अपने EPF बैलेंस का 75% निकाल सकता है।

- लगातार दो महीने बेरोजगार रहने पर, कर्मचारी शेष 25% या पूरा बैलेंस निकाल सकता है।

- घर बनाने या खरीदने के लिए EPFO कर्मचारियों को PF बैलेंस का 90% तक निकालने की अनुमति देता है।

- EPFO के साथ कम से कम तीन साल की मेंबरशिप पूरी होने के बाद यह सुविधा उपलब्ध होती है।

- कर्मचारी इस सुविधा का इस्तेमाल एक बार कर सकते हैं और पैसे एक या अधिक किस्तों में निकाल सकते हैं।

- यह नई व्यवस्था कर्मचारियों के लिए PF निकालने की प्रक्रिया को अधिक सरल, तेज और डिजिटल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!