Shocking Video Viral: डॉक्टर हो या फिर मजदूर... ब्लॉगर हो या कुक, चली जाएगी सबकी नौकरी! Musk के इस Video ने बढ़ाई टेंशन

Edited By Updated: 22 Nov, 2025 12:09 PM

musk viral video ai poses a significant threat to human jobs

दुनिया में तकनीक जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है उसने भविष्य की रोज़गार तस्वीर को लेकर बहस छेड़ दी है। जिसे हम कभी साइंस फिक्शन फिल्मों में देखते थे कि भविष्य में रोबोट इंसानों का काम करेंगे वह अब हकीकत बनता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला...

Shocking Video Viral: दुनिया में तकनीक जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है उसने भविष्य की रोज़गार तस्वीर को लेकर बहस छेड़ दी है। जिसे हम कभी साइंस फिक्शन फिल्मों में देखते थे कि भविष्य में रोबोट इंसानों का काम करेंगे वह अब हकीकत बनता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसे टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने खुद 'एक्स' (X) प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इस वीडियो में रोबोट्स को इंसानों वाले कई काम और वो भी बिल्कुल उसी कुशलता के साथ करते हुए दिखाया गया है।

PunjabKesari

 

वीडियो में रोबोट ने दिखाए हैरान करने वाले स्किल्स

वायरल वीडियो में रोबोट की बहुमुखी प्रतिभा और उन्नत एआई (AI) क्षमताओं को दर्शाया गया है:

 

 

 

PunjabKesari

 

किन इंसानी नौकरियों पर होगा सीधा असर?

यह वीडियो साफ संकेत देता है कि एआई और रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी अब इतनी उन्नत हो रही है कि इसका सीधा असर इंसानी नौकरियों पर दिखाई देगा। विशेषज्ञों के अनुसार भविष्य में सबसे पहले खतरे में आने वाली नौकरियां इस प्रकार हैं:

  • मजदूरी और कंस्ट्रक्शन वर्क: दोहराव वाले शारीरिक श्रम के कार्य।

  • सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस असिस्टेंट: निगरानी और सुरक्षा की शुरुआती जिम्मेदारियां ।

  • हेल्थ असिस्टेंट: मरीजों की प्राथमिक जांच और देखभाल में सहायता।

  • ऑफिस असिस्टेंट, रिसेप्शनिस्ट और सर्विस स्टाफ: ग्राहक सेवा और प्रशासनिक कार्य।

  • स्पोर्ट्स ट्रेनिंग और फिटनेस: शारीरिक प्रशिक्षण और मार्गदर्शन से जुड़े प्रोफेशन्स।

  • गेम और टेक्नोलॉजी-आधारित प्रोफेशन्स: जहां एआई मनुष्यों की जगह ले सकता है।

PunjabKesari

 

तकनीकी विकास या बेरोजगारी का संकेत?

जहां एक ओर यह तकनीक लोगों के लिए सुविधा और दक्षता ला रही है वहीं दूसरी ओर यह वीडियो सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आगे चलकर मशीनें इंसानों की कितनी जगह ले सकती हैं।

  • कई लोग इसे तकनीकी विकास (Technological Advancement) और मानव जीवन को आसान बनाने वाला कदम मान रहे हैं।

  • वहीं बड़ी संख्या में लोग इसे भविष्य की बेरोजगारी (Future Unemployment) का सीधा और डरावना संकेत कह रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!