केंद्रीय मंत्री नड्डा ने मांगी माफी: खरगे से कहा- आप भी भावनाओं में बह गए थे

Edited By Updated: 29 Jul, 2025 05:47 PM

nadda apologized told kharge you too were carried away by emotions

संसद के मानसून सत्र में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर राज्यसभा में चल रही चर्चा के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला।

नेशनल डेस्क: संसद के मानसून सत्र में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर राज्यसभा में चल रही चर्चा के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया, जिस पर सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भड़क गए। इसके बाद दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच सदन में जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई, हालांकि बाद में जेपी नड्डा ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली।

PunjabKesari

खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा, "हम बैठक (सर्वदलीय) में शामिल हुए लेकिन आप चुनाव प्रचार के लिए बिहार गए. क्या यही आपकी देशभक्ति है?... उन्हें आज सदन में होना चाहिए था और हमारी बात सुननी चाहिए थी। अगर आपमें सुनने की क्षमता नहीं है, तो आप उस पद पर रहने के लायक नहीं हैं।" इसी दौरान खरगे ने पीएम मोदी को लेकर एक आपत्तिजनक शब्द का भी इस्तेमाल किया, जिसका बीजेपी सदस्यों ने कड़ा विरोध किया।

<

 

जेपी नड्डा ने दिया कड़ा जवाब

मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी पर राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने तुरंत जवाब दिया। उन्होंने कहा, "राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे बहुत वरिष्ठ नेता हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की... मैं उनकी तकलीफ समझ सकता हूं। वह (प्रधानमंत्री मोदी) 11 साल से वहां हैं। वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं." नड्डा ने आगे कहा कि खरगे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। इस बयान के बाद कांग्रेस सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।

>

खरगे की आपत्ति और नड्डा की माफी

जेपी नड्डा की 'मानसिक संतुलन' वाली टिप्पणी पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, "इस सदन में कुछ नेता हैं जिनके प्रति मेरे मन में अपार सम्मान है। नड्डा भी उनमें से एक हैं। राजनाथ सिंह और वह ऐसे मंत्री हैं जो बिना अपना संतुलन खोए बोलते हैं। वह आज मुझे बता रहे हैं। यह शर्म की बात है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए, मैं इसे ऐसे ही नहीं छोड़ने वाला।"

इसके बाद राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खरगे पर दिए गए अपने बयान के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा, "हम विपक्ष के नेता का सम्मान करते हैं। मैंने अपने शब्द वापस लेता हूं। अगर आपको ठेस पहुंची हो तो मैं क्षमा भी मांगता हूं, लेकिन आप भी भावनाओं में बह गए थे। आप इतने बह गए थे कि आपको प्रधानमंत्री की गरिमा का भी ध्यान नहीं रहा, यह दुखद है।" इस तरह संसद में छिड़ी जुबानी जंग का पटाक्षेप हुआ।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!