Mallikarjun Kharge vs CP Radhakrishnan: खरगे के किस 'मजाक' पर नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन की छूटी हंसी, जानें क्या है पूरा मामला

Edited By Updated: 02 Dec, 2025 10:58 AM

which kharge joke made new vice president cp radhakrishnan burst out laughing

संसद का शीतकालीन सत्र  सोमवार 1 दिसंबर, 2025) से शुरू हो गया है और इसी के साथ देश के नए उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने राज्यसभा के सभापति के रूप में सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने नए सभापति का स्वागत किया, लेकिन इस...

नेशनल डेस्क: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार 1 दिसंबर, 2025 से शुरू हो गया है और इसी के साथ देश के नए उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने राज्यसभा के सभापति के रूप में सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने नए सभापति का स्वागत किया, लेकिन इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ ऐसा कह दिया जिस पर उपराष्ट्रपति खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

संतुलन बनाकर चलें सभापति: खरगे

अपने स्वागत भाषण की शुरुआत करते हुए खरगे ने सभापति सी.पी. राधाकृष्णन को एक मजेदार तंज कसा। उन्होंने कहा, “सभापति जी, आप देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के हमनाम हैं। हम आशा करते हैं कि आप उनके हमख्याल (समान विचार वाले) भी होंगे।” इसके बाद उन्होंने सभापति को 'खतरे' से आगाह करते हुए कहा, “सभापति जी, आप अपने आसन से उस तरफ (सत्ता पक्ष की ओर) ज्यादा न देखें, उस तरफ खतरा है। आप इधर (विपक्ष की ओर) भी नहीं देखेंगे तो भी खतरा है, इसलिए आप दोनों ही तरफ संतुलन बनाकर रखें तो ही अच्छा होगा।” इस बात पर सदन में ठहाके लगे और सभापति सी.पी. राधाकृष्णन भी मुस्कुरा उठे।

आप कांग्रेस के घराने से आए हैं

उपराष्ट्रपति के RSS के बैकग्राउंड को लेकर भी खरगे ने अपनी बात रखी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का जिक्र करते हुए कहा, “आप जिस बैकग्राउंड से आए हैं, जिसका जिक्र प्रधानमंत्री जी ने यहां पर किया, हम मानते हैं, लेकिन आपको ये भी नहीं भूलना चाहिए कि आप यहां पर कांग्रेस के घराने से आए हैं।” खरगे ने इसके साथ ही सभापति के सफल कार्यकाल की कामना की।

पीएम मोदी के बयानों पर पलटवार

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयानों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने सत्र से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार चुनाव में करारी हार के लिए विपक्ष पर निशाना साधा था और कहा था कि विपक्ष को 'अवसाद से बाहर निकलना चाहिए'।

खरगे ने पलटवार करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्र की शुरुआत से पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोरदार तकरीर करके आए और अपना संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने हमारे ऊपर भी अप्रत्यक्ष रूप से हमले किए, लेकिन उसका मुंहतोड़ जवाब हम यहां पर देंगे।”

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!