पहाड़ों पर नहीं थम रहा कुदरत का कहर, अब शिमला के रामपुर में बादल फटने से मची तबाही

Edited By Updated: 07 Aug, 2025 01:57 AM

nature s fury is subsiding on the mountains

हिमाचल प्रदेश में शिमला के रामपुर के तकलेच क्षेत्र में 6 अगस्त की देर रात अचानक बादल फटने से तबाही मच गई। नोगली खड्ड किनारे के इलाके खाली कराए गए, और बाजारों में पानी भर गया। अभी तक जनहानि की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भारी बारिश और भूस्खलन से...

नेशनल डेस्कः हिमाचल प्रदेश में शिमला के रामपुर के तकलेच क्षेत्र में 6 अगस्त की देर रात अचानक बादल फटने से तबाही मच गई। नोगली खड्ड किनारे के इलाके खाली कराए गए, और बाजारों में पानी भर गया। अभी तक जनहानि की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भारी बारिश और भूस्खलन से प्रदेश में आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 12 अगस्त तक कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।

निचले इलाकों में भारी नुकसान

राज्य के निचले इलाकों में लगातार नुकसान का सिलसिला जारी है। खासतौर पर लोक निर्माण विभाग (PWD) के हमीरपुर डिवीजन को अब तक 211 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हो चुका है। ऊना जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जहां बारिश और भूस्खलन के कारण 70 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति का अनुमान है। इस जिले में चार बड़े पुलों को भी नुकसान पहुंचा। हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में भी सड़कों और पुलों को व्यापक नुकसान हुआ।

किन्नौर कैलाश यात्रा निलंबित

भारी बारिश और तीर्थयात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण किन्नौर कैलाश यात्रा को निलंबित कर दिया गया। यात्रा 15 जुलाई से शुरू हुई थी और 30 अगस्त को समाप्त होगी। अब तक 413 फंसे हुए तीर्थयात्रियों को बचाया गया है।

प्रदेश में सड़क यातायात बाधित

हिमाचल प्रदेश का आर्थिक और मानवीय नुकसान

20 जून से मानसून की शुरुआत के बाद हिमाचल प्रदेश को कुल 1852 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बारिश और भूस्खलन से अब तक लगभग 108 लोगों की मौत हुई है। 36 लोग अभी भी लापता हैं।

उत्तराखंड में भी तबाही

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली गांव में 5 अगस्त को बादल फटने से खीर गंगा नदी में भयंकर बाढ़ आई। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 400 से अधिक लोग सुरक्षित बचाए गए।

आपदा प्रबंधन और सतर्कता

प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। लोगों को बाढ़ और भूस्खलन से सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है। मौसम विभाग ने भारी बारिश और भूस्खलन से जुड़ी चेतावनी जारी की है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!