'दुनिया में लोगों को', ... इस गीत की धुन पर झूमे नौसेना के जवान, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

Edited By Updated: 23 Jan, 2022 07:09 PM

navy personnel were seen swinging to the tune of this song

2.25 मिनट लंबे इस वीडियो को अब तक करीब 2.5 लाख बार देखा जा चुका है। इसके कैप्शन में लिखा है, "क्या नजारा है! यह वीडियो निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े कर देगा! क्या आप हमारे साथ भव्य 73वें गणतंत्र दिवस समारोह को देखने के लिए तैयार हैं?

नेशनल डेस्क: राजपथ पर इन दिनों गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल चल रही है। सेनाओं के बैंड फाइनल परफॉर्मेंस की रोज प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसी बीच, राजपथ पर नेवी के जवानों ने ब्रेक में बॉलीवुड गाने की धुन बजाई तो सैनिक झूमते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। MyGov India के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इन वीडियो को शेयर किया गया है। सरकार द्धारा जारी किए वीडियो में 'दुनिया में लोगों को' गाने की धुन बजती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में नौसेना के जवान एकदम जोशीले अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।

2.25 मिनट लंबे इस वीडियो को अब तक करीब 2.5 लाख बार देखा जा चुका है। इसके कैप्शन में लिखा है, "क्या नजारा है! यह वीडियो निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े कर देगा! क्या आप हमारे साथ भव्य 73वें गणतंत्र दिवस समारोह को देखने के लिए तैयार हैं? अभी पंजीकरण करें और आज ही ई-सीट बुक करें!" आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, नौसेना के जवानों ने  इस बॉलीवुड गीत को अभ्यास के हिस्से के तौर पर बजाया गया था। यह किसी भी तरह से गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा नहीं होगा। 

बता दें कि भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जाता है। जिसमें भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के जवान भाग लेते हैं। कोरोना के चलते इस बार गणतंत्र दिवस समारोह का कार्यक्रम छोटा किया गया है। इस बार परेड में 8 हजार से अधिक लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी। वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष शामिल नहीं होंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!