महाराष्ट्र में एमवीए सरकार पूरे करेगी पांच साल, नवाब मलिक बोले- हम केंद्र में भी सत्ता हासिल कर बीजेपी को हटाएंगे

Edited By rajesh kumar,Updated: 09 Feb, 2022 03:31 PM

nawab malik said  we will remove bjp by getting power at the center also

मलिक ने दावा किया, ‘‘लेकिन, यह उनका (भाजपा का) भ्रम है कि हम डर जाएंगे। वे कितनी भी कोशिश कर लें, (राज्य) सरकार पांच साल पूरा करेगी। यह सरकार 25 साल चलेगी। हम राज्य में सत्ता में रहेंगे और हम केंद्र में भी सत्ता हासिल करेंगे।''''

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), कांग्रेस और शिवसेना न केवल महाराष्ट्र पर शासन करना जारी रखेंगी, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हटाकर केंद्र में भी सत्ता में आएंगी। राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मलिक ने शिवसेना सांसद संजय राउत के उन दावों के मद्देनजर यह टिप्पणी की। राउत ने दावा किया था कि ‘‘कुछ लोगों'' ने उनसे संपर्क किया था ओर उनसे महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को गिराने में सहायता करने के लिए कहा था ताकि राज्य में मध्यावधि चुनाव हो सके।

केंद्रीय एजेंसियां शिवसेना के नेताओं को निशाना बना रही
राउत ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को लिखे एक पत्र में यह भी आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियां ​​उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के राकांपा और कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद शिवसेना के नेताओं को निशाना बना रही हैं। 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री पद साझा करने के मुद्दे पर शिवसेना द्वारा दीर्घकालिक सहयोगी भाजपा के साथ संबंध तोड़ने के बाद तीनों दलों ने महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की सरकार बनाई। राउत का समर्थन करते हुए मलिक ने कहा कि शिवसेना नेता ने जो कहा वह ‘‘सच'' है और राकांपा नेताओं को भी निशाना बनाया जा रहा है।

हम केंद्र में भी सत्ता हासिल करेंगे- राकांपा
मलिक ने दावा किया, ‘‘लेकिन, यह उनका (भाजपा का) भ्रम है कि हम डर जाएंगे। वे कितनी भी कोशिश कर लें, (राज्य) सरकार पांच साल पूरा करेगी। यह सरकार 25 साल चलेगी। हम राज्य में सत्ता में रहेंगे और हम केंद्र में भी सत्ता हासिल करेंगे।'' राकांपा नेता ने भाजपा के विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के होने का भी आरोप लगाया। मलिक ने कहा, ‘‘वह (एजेंसियों को) निर्देश दे रहे हैं कि उन्हें किसे निशाना बनाना चाहिए। आप ईडी का उपयोग करके सत्ता हथिया नहीं सकते। यह महाराष्ट्र है।''

कोई भी स्थायी रूप से सत्ता में नहीं रहता
उन्होंने कहा कि जितनी अधिक एजेंसियां ​​एमवीए नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगी, उन्हें महाराष्ट्र के लोगों से उतना ही अधिक समर्थन मिलेगा। मलिक ने यह भी कहा कि केंद्रीय एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को कानून के मुताबिक काम करना चाहिए न कि किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के तौर पर। उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी स्थायी रूप से सत्ता में नहीं रहता है।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!