भारत को चिप क्षेत्र में ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए इच्छुक है ताइवान

Edited By Utsav Singh,Updated: 29 Apr, 2024 03:15 PM

taiwan is keen to take india to greater heights in the chip sector

ताइवान ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत के साथ साझेदारी की इच्छा जताई है। भारत में ताइवान चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन जेसन हो ने कहा कि सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत को अग्रणी बनने में मदद करने के लिए ताइवान, भारत के साथ साझेदारी करने को इच्छुक है।...

नेशनल डेस्क : ताइवान ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत के साथ साझेदारी की इच्छा जताई है। भारत में ताइवान चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन जेसन हो ने कहा कि सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत को अग्रणी बनने में मदद करने के लिए ताइवान, भारत के साथ साझेदारी करने को इच्छुक है। उन्होंने कहा कि ताइवान की कंपनियों के पास उन चीजों की आपूर्ति श्रृंखला है, जिसकी भारतीय बाजार को जरूरत है।इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों, ड्रोन और संचार उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले सेमीकंडक्टर का विनिर्माण जटिल है। इसमें भारी निवेश की जरूरत होती है और यह थकाऊ प्रक्रिया हो सकती है। ताइवान ने पहले ही खुद को प्रमुख वैश्विक चिप मेकर के रूप में विकसित कर लिया है, ऐसे में भारत के साथ इस क्षेत्र में साझेदारी दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद हो सकती है।

PunjabKesari

मेक इन इंडिया हाईटेक उद्योग में काम नहीं करेगा
उन्होंने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, 'डिजाइनिंग क्षमता और बाजार में मांग के हिसाब से भारत ताकतवर है। हमारे पास पर्याप्त क्षमता है, जिसे भारत में इस्तेमाल किया जा सकता है। ताइवान की कंपनियों के पास ऐसी चीजों की आपूर्ति श्रृंखला है, जिनकी भारत के बाजार को जरूरत है।'ताइवान के पास पहले ही 28 नैनोमीटर (एनएम) चिप की पर्याप्त क्षमता है, जिस पर भारत भी ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिससे टेलीकॉम और ऑटोमोबाइल सेक्टर की जरूरतें पूरी की जा सकें। उन्होंने कहा, 'भविष्य में भारत को इस क्षेत्र में धन निवेश करने की जरूरत नहीं होगी। मैं मोदी सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम से सहमत हूं, लेकिन सेमीकंडक्टर जैसे हाईटेक उद्योग में संभवतः यह काम नहीं करेगा और इसके लिए गठजोड़ बनाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए।'

PunjabKesari

कंपनियों की संख्या 150 से बढ़कर 290 हो गई
चीन के साथ तनाव को देखते हुए ताइवान की कुछ कंपनियां अपने विनिर्माण केंद्र भारत में बना रही हैं, जिससे कि आपूर्ति श्रृंखला का विविधीकरण किया जा सके।पिछले साल ताइवान से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ा है और निवेश करने वाली कंपनियों की संख्या 150 से बढ़कर 290 हो गई है। उन्होंने निवेश किया है। खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना एवं संचार तकनीक, पेट्रोकेमिकल्स, स्टील, शिपिंग, फुटवेयर, विनिर्माण, ऑटोमोटिव और मोटरसाइकिल के कल पुर्जी, वित्त और निर्माण उद्योग में निवेश हुआ है। छोटे और मझोले उद्यमों के साथ गठजोड़ करना एक और प्रमुख क्षेत्र है जिस पर ध्यान देना होगा। दोनों पक्षों ने पॉलिसी शेरिंग, तकनीकी सहयोग, नवोन्मेष, उद्यमशीलता और बिजनेस इनक्यूबेशन, मार्केट डेवलपमेंट, के साथ क्षमता और सामर्थ्य बनाने के क्षेत्र में सहयोग मजबूत किया है।

'ताइवान, भारत का 16वां बड़ा कारोबारी साझेदार
व्यापार दोनों देशों के बीच 2023 में द्विपक्षीय व्यापार करीब 8.224 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2.78 फीसदी कम है। दोनों देशों के बीच इस समय कोई मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) नहीं है।हालांकि कुछ साल पहले इस मसले पर कुछ चर्चा शुरू हुई थी, लेकिन इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हो सकी।हो ने कहा, 'हम दोनों देशों के बीच ज्यादा निवेश चाहते हैं और मुक्त व्यापार समझौते से इसे बल मिल सकता है।'ताइवान, भारत का 16वां बड़ा कारोबारी साझेदार है। ताइवान से भारत को निर्यात 2023 में बढ़कर 6.013 अरब डॉलर हो गया है, जिसमें 13 फीसदी वृद्धि दर्ज हुई है। ताइवान के लिए भारत 12वां बड़ा निर्यातबाजार बन गया है। अगर आयात को देखें तो ताइवान ने भारत से 2.211 अरब डॉलर का आयात किया है और इसमें 2022 की तुलना में 29.62 फीसदी की कमी आई है।

PunjabKesari
दोनों देशों में व्यापार घटा

• भारत व ताइवान के बीच कारोबार 2023 में पिछले साल से 2.78 प्रतिशत कम हुआ । 
• ताइवान चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन जेसन हो ने कहा कि भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में साझेदारी चाहता है ताइवान
• चीन के साथ तनाव बढ़ने से भारत में विनिर्माण केंद्र बना रही हैं ताइवान की कंपनियां
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!