पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में सामने आए कोरोना के इतने नए मामले, 484 तक पहुंची संक्रमितों की संख्या

Edited By Hitesh,Updated: 19 Dec, 2021 01:49 PM

new cases of corona virus cases surfaced in national capital

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 18 बढ़कर 484 हो गए है और स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 14,16,506 तक पहुंच गयी है। इस दौरान इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से किसी की भी जान नहीं जाने से मृतकों का आंकड़ा 25,100 पर स्थिर है।...

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 18 बढ़कर 484 हो गए हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 14,16,506 तक पहुंच गयी है। इस दौरान इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से किसी की भी जान नहीं जाने से मृतकों का आंकड़ा 25,100 पर स्थिर है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु में 61 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 7346 रह गयी हैं तथा नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36,676 हो गया है। राज्य में अभी तक 26,95,174 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। कर्नाटक में सक्रिय मामले 44 बढ़कर 7149 हो गए हैं। राज्य में पांच मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38,287 हो गया है। वहीं अब तक 29,56,691 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में 53 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1705 रह गई।

राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की तादाद 189 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 20,59,500 हो गयी है, जबकि एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,478 तक पहुंच गया है। तेलंगाना में 21 सक्रिय मामले घटने के बाद 3,761 रह गए है जबकि एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,014 हो गया है। वहीं 6,71,655 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 12 घटकर 7,501 रह गई है। राज्य में इस महामारी से आठ और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19660 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 15,99,350 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 117 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2,757 हो गयी है और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 1,36,167 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 531 पर स्थिर है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के तीन सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या 342 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,93,441 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13,595 पर स्थिर है। पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले 19 घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 306 रह गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,86,983 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16,628 हो गया है। गुजरात में सक्रिय मामले 575 हैं तथा अब तक 8,17,819 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 10101 पर स्थिर है। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 82 है। राज्य में अब तक 7,14,190 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस अवधि में किसी मरीज की मौत ना होने से मृतकों का आंकड़ा 12,093 पर स्थिर है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!