Hyundai Venue और Nexon को टक्कर देने आ रही नई Mahindra XUV 3XO SUV, 7 जुलाई को होगी लॉन्च

Edited By Shubham Anand,Updated: 04 Jul, 2025 09:17 PM

new mahindra xuv 3xo suv coming to compete with hyundai venue and nexon

महिंद्रा एंड महिंद्रा इस महीने 7 जुलाई को अपनी सबकॉम्पैक्ट SUV XUV 3XO के अपडेटेड वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है। इस नए मॉडल में डिज़ाइन और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन इसे कई नए और प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इसमें लेवल 2...

National Desk : महिंद्रा एंड महिंद्रा इस महीने 7 जुलाई को अपनी सबकॉम्पैक्ट SUV XUV 3XO के अपडेटेड वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है। इस नए मॉडल में डिज़ाइन और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन इसे कई नए और प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इसमें लेवल 2 ADAS, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, Harman Kardon साउंड सिस्टम, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 65W USB-C फास्ट चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं। कंपनी इन नए फीचर्स की मदद से SUV की बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है।

इंजन के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा। SUV में पहले की तरह तीन इंजन विकल्प मिलेंगे- 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन। ये इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं और भारतीय मौसम और सड़कों के हिसाब से अच्छा परफॉर्मेंस और माइलेज देते हैं।

डिजाइन और फीचर्स
डिज़ाइन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। फ्रंट, साइड और रियर प्रोफाइल पहले जैसे ही रहेंगे और व्हील साइज भी समान रहेगा। SUV में 6 एयरबैग्स, ABS और EBD, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा, इसमें 364 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

कीमत की जानकारी कंपनी ने अभी साझा नहीं की है। भारत में इस अपडेटेड XUV 3XO का सीधा मुकाबला Hyundai Venue, Kia Sonet और Tata Nexon जैसी पॉपुलर SUVs से होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!