Edited By Mansa Devi,Updated: 30 Oct, 2025 11:47 AM

दवाड़ा में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप से हुई 22 मासूम बच्चों की मौत के मामले में जांच एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। अब पुलिस ने डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को भी सह-आरोपी बना लिया है। बुधवार को परासिया एसआईटी ने ज्योति की गिरफ्तारी के लिए कई...
नेशनल डेस्क: छिंदवाड़ा में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप से हुई 22 मासूम बच्चों की मौत के मामले में जांच एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। अब पुलिस ने डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को भी सह-आरोपी बना लिया है। बुधवार को परासिया एसआईटी ने ज्योति की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की।
पति को बचाने के लिए रेकॉर्ड मिटाने का आरोप
जांच अधिकारियों के मुताबिक, ज्योति सोनी अपने पति डॉ. जैन के क्लीनिक के पास एक मेडिकल स्टोर चलाती थीं। इसी स्टोर से कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री की गई थी। जब बच्चों की मौतें हुईं, तो आरोप है कि ज्योति ने अपने पति को बचाने के लिए मेडिकल स्टोर के रेकॉर्ड्स को नष्ट कर दिया। एसपी अजय पांडे ने बताया कि जांच में अब तक 66 बोतल कफ सिरप का हिसाब नहीं मिल पाया है। पुलिस ने ज्योति को सह-आरोपी बनाकर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। इससे पहले उनके मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
एमआर से हो रही गहन पूछताछ
एसआईटी ने हाल ही में श्रीसन फार्मास्युटिकल्स कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सतीश वर्मा को भी गिरफ्तार किया है। अदालत से दो दिन की पुलिस रिमांड मिलने के बाद उससे सिरप की सप्लाई चैन और वितरण नेटवर्क की जानकारी ली जा रही है। रिमांड गुरुवार को खत्म होगी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अब तक पांच आरोपी जेल में
अब तक इस मामले में पांच लोगों को जेल भेजा जा चुका है —
➤ श्रीसन फार्मास्युटिकल्स कंपनी के मालिक रंगनाथन
➤ डॉ. प्रवीण सोनी, परासिया
➤ राकेश सोनी, न्यू अपना फार्मा के संचालक
➤ सौरभ जैन, अपना मेडिकल के फार्मासिस्ट
➤ के. महेश्वरी, कंपनी की केमिकल एनालिस्ट (कांचीपुरम, तमिलनाडु)