दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

Edited By Updated: 28 Nov, 2024 10:37 AM

nursery admission process starts in delhi know how to register

देश की राजधानी दिल्ली में नर्सरी, केजी और क्लास 1 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है, जो अगले साल मार्च तक चलेगी।

नेशनल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में नर्सरी, केजी और क्लास 1 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है, जो अगले साल मार्च तक चलेगी।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और तारीखें

दिल्ली के डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन (DoE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी एडमिशन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन माता-पिता या अभिभावकों को अपने बच्चों का दाखिला दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में कराना है वे edudel.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर 2024 है।

रजिस्ट्रेशन फीस और उम्र सीमा

नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस सिर्फ 25 रुपये है। यह फीस ऑनलाइन मोड में देनी होगी। वहीं एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र भी निर्धारित की गई है:

- नर्सरी के लिए: 4 साल से कम
- केजी के लिए: 5 साल से कम
- क्लास 1 के लिए: 6 साल से कम

आवश्यक दस्तावेज़

नर्सरी एडमिशन के लिए कुछ खास दस्तावेज़ों की जरूरत होगी:

- ईडब्ल्यूस के लिए: आय प्रमाण पत्र जो तहसीलदार से नीचे का न हो या खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी बीपीएल/एएवाई/खाद्य सुरक्षा कार्ड।
- डीजी के लिए: एससी/एसटी/ओबीसी (गैर-क्रीमी लेयर) प्रमाण पत्र जो तहसीलदार से नीचे का न हो।
- विशेष आवश्यकता वाले बच्चे: सरकारी अस्पताल द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
- अनाथ और ट्रांसजेंडर बच्चों के लिए: दस्तावेज़ी साक्ष्य।
- एचआईवी से प्रभावित बच्चे: संबंधित प्रमाण पत्र।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

: सबसे पहले DoE की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं।
: नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
: अपने क्रेडेंशियल्स भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
: आवेदन पत्र भरें और अपेक्षित शुल्क जमा करें।
: अंत में सबमिट लिंक पर क्लिक करें।

लिस्ट जारी करने की तारीख

नर्सरी एडमिशन के लिए चयनित छात्रों की पहली लिस्ट 17 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी जबकि दूसरी लिस्ट फरवरी 2025 में जारी की जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!