Train Running Status: बढ़ते कोहर से यात्रियों के लिए परेशानी! सैकड़ों फ्लाइट्स और ट्रेनें प्रभावित, जानें कैसे चेक करें लाइव लोकेशन

Edited By Updated: 17 Dec, 2025 02:53 PM

rising fog causes trouble for travelers hundreds of flights and trains affected

उत्तर भारत में घना कोहरा इन दिनों यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। खराब विजिबिलिटी के चलते न सिर्फ फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं, बल्कि रोजाना सैकड़ों ट्रेनें भी घंटों देरी से चल रही हैं। राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी इससे अछूती...

नेशनल डेस्क: उत्तर भारत में घना कोहरा इन दिनों यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। खराब विजिबिलिटी के चलते न सिर्फ फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं, बल्कि रोजाना सैकड़ों ट्रेनें भी घंटों देरी से चल रही हैं। राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी इससे अछूती नहीं हैं। ऐसे में यात्रियों को यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि उनकी ट्रेन अभी कहां है। लेकिन भारतीय रेलवे के Live Train Running Status फीचर की मदद से आप ट्रेन की सटीक लोकेशन और देरी का अनुमान आसानी से लगा सकते हैं।

क्यों मुश्किल होती है कोहरे में ट्रेन की लोकेशन पता लगाना
साफ मौसम में स्टेशन आसानी से दिखाई देते हैं और ट्रेन की स्थिति का अंदाजा लगाना आसान होता है। लेकिन कोहरे में विजिबिलिटी कम होने की वजह से स्टेशन का नाम या ट्रेन का सही लोकेशन पता लगाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे समय में ऑनलाइन या टेलीफोन के जरिए ट्रेन की लाइव लोकेशन जानना सबसे भरोसेमंद तरीका बन जाता है।

ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस कैसे चेक करें

  • सबसे पहले भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Train Instances पर क्लिक करें और ट्रेन का नंबर डालें।
  • अगला स्टेप है यात्रा शुरू करने की तारीख चुनना।
  • तारीख चुनते ही आपकी स्क्रीन पर ट्रेन की लाइव लोकेशन दिखाई देगी।
     

हेल्पलाइन 139 से भी मिलती है जानकारी
अगर आप ऑनलाइन ट्रेन लोकेशन चेक नहीं कर पा रहे हैं, तो रेल हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके भी ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस पता किया जा सकता है। इस जानकारी में आपको ट्रेन की लोकेशन के साथ ही अनुमानित देरी और गंतव्य तक पहुंचने का समय भी पता चल जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!