Edited By Anu Malhotra,Updated: 11 Oct, 2025 09:05 AM

शनिवार सुबह और शुक्रवार को दुनिया के दो अलग-अलग छोरों पर धरती ने अचानक रौद्र रूप धारण कर लिया। पहले दक्षिण अमेरिका और अंटार्कटिका के बीच स्थित समंदर में तेज़ झटकों ने हलचल मचाई, फिर फिलीपींस में दो घातक भूकंपों ने ज़िंदगी को झकझोर दिया। जान-माल की...
इंटरनेशनल डेस्क: शनिवार सुबह और शुक्रवार को दुनिया के दो अलग-अलग छोरों पर धरती ने अचानक रौद्र रूप धारण कर लिया। पहले दक्षिण अमेरिका और अंटार्कटिका के बीच स्थित समंदर में तेज़ झटकों ने हलचल मचाई, फिर फिलीपींस में दो घातक भूकंपों ने ज़िंदगी को झकझोर दिया। जान-माल की क्षति के साथ ही समुद्री तटों पर सुनामी का खतरा भी मंडराने लगा है।
ड्रेक पैसेज में 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा बरकरार
शनिवार तड़के धरती की गहराई से निकली ऊर्जा ने दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी सिरे और अंटार्कटिका के बीच स्थित ड्रेक पैसेज को जोरदार तरीके से झकझोर दिया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई और इसका केंद्र समुद्र तल से मात्र 10 किलोमीटर नीचे था – यानी बेहद उथला, जो इसे और ज्यादा खतरनाक बनाता है।
इस शक्तिशाली झटके के बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने सुनामी अलर्ट जारी कर दिया है। चिली और आसपास के तटीय इलाकों में संभावित खतरे की आशंका जताई गई है। प्रशासन ने लोगों से समुद्र तटों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी है, वहीं मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।
फिलीपींस में दोहरा हमला: 7 की मौत, स्कूल-हॉस्पिटल तबाह
दूसरी ओर, शुक्रवार को दक्षिणी फिलीपींस में स्थित दावाओ ओरिएंटल क्षेत्र में एक के बाद एक दो भीषण भूकंप दर्ज किए गए।
-पहला झटका सुबह के वक्त महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 7.4 रही।
-कुछ घंटों के भीतर ही दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.8 आंकी गई।
इन झटकों से कम से कम सात लोगों की जान चली गई है, कई अन्य घायल हैं। क्षेत्र में भूस्खलन, भवनों को नुकसान, और स्कूलों व अस्पतालों के ढांचे डगमगाने की खबरें हैं। इसके अलावा तटीय इलाकों से लोगों को हटाया गया, हालांकि कुछ समय बाद सुनामी चेतावनी वापस ले ली गई।
भूकंप का कारण और वैज्ञानिक विश्लेषण
फिलीपींस में यह कंपन फिलीपींस ट्रेंच में स्थित टेक्टॉनिक प्लेट्स की हलचल के कारण हुआ। 37 किलोमीटर की गहराई में आए इस झटके ने ज़मीन के भीतर तेज़ी से ऊर्जा छोड़ी, जिससे भारी कंपन हुआ। फिलीपींस के भूकंप विज्ञान संस्थान के निदेशक टेरेसिटो बैकोलकोल ने बताया कि यह इलाका एक्टिव फॉल्ट लाइन्स पर स्थित है, जो अक्सर ऐसे झटकों की वजह बनता है।