Gold-Silver Price: 4 दिसंबर को सोने की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव, देखें 22 और 24 कैरेट का लेटेस्ट रेट

Edited By Updated: 04 Dec, 2025 06:09 PM

slight fluctuations in gold prices on december 4 see latest rates of 22 and 24

घरेलू सोना बाजार में 4 दिसंबर को हल्की गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी, 2026 एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर वायदा 1,30,799 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ। वहीं पिछले कारोबारी दिन यह 1,30,462 रुपए पर बंद हुआ था।

नेशनल डेस्क: घरेलू सोना बाजार में 4 दिसंबर को हल्की गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 5 फरवरी, 2026 एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर वायदा 1,30,799 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ। वहीं पिछले कारोबारी दिन यह 1,30,462 रुपए पर बंद हुआ था। सुबह 9:50 बजे, एमसीएक्स पर सोना 1,30,361 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 100 रुपए कम था। शुरुआती कारोबार में सोना 1,30,799 रुपए तक पहुंचा था।

शहरवार सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली:

24 कैरेट: 1,30,510 रुपए
22 कैरेट: 1,19,650 रुपए
18 कैरेट: 97,930 रुपए

मुंबई:
24 कैरेट: 1,30,360 रुपए
22 कैरेट: 1,19,500 रुपए
18 कैरेट: 97,780 रुपए

चेन्नई:
24 कैरेट: 1,31,130 रुपए
22 कैरेट: 1,20,200 रुपए
18 कैरेट: 1,00,250 रुपए

कोलकाता:
24 कैरेट: 1,30,360 रुपए
22 कैरेट: 1,19,500 रुपए
18 कैरेट: 97,780 रुपए

अहमदाबाद:
24 कैरेट: 1,30,410 रुपए
22 कैरेट: 1,19,550 रुपए
18 कैरेट: 97,830 रुपए

लखनऊ:
24 कैरेट: 1,30,510 रुपए
22 कैरेट: 1,19,650 रुपए
18 कैरेट: 97,930 रुपए

पटना:
24 कैरेट: 1,30,410 रुपए
22 कैरेट: 1,19,550 रुपए
18 कैरेट: 97,830 रुपए

हैदराबाद:
24 कैरेट: 1,30,360 रुपए
22 कैरेट: 1,19,500 रुपए
18 कैरेट: 97,780 रुपए


सोने की कीमतों पर क्या असर डालता है?
सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव आता रहता है। वैश्विक घटनाएं, युद्ध जैसी राजनीतिक अस्थिरता, डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य, टैक्स और अंतरराष्ट्रीय मांग-आपूर्ति इसके मुख्य कारण हैं। इसके बावजूद भी निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प मानते हैं।

भारत में सोना सिर्फ एक निवेश का साधन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के कारण भी लोग इसे खरीदते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सोने में निवेश लंबी अवधि के लिए सुरक्षित रहता है और बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच भी यह निवेशकों के पैसे को सुरक्षित बनाए रखता है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!