एक व्यक्ति की मौत, 194 लोगों को किया गया रेस्क्यू, 5 हजार मुर्गियां मरी; इन 2 जिलों में भारी बारिश ने मचाया कहर

Edited By Updated: 20 Aug, 2025 12:29 PM

one person died 194 people were rescued heavy rains wreaked havoc in thane and

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भारी बारिश के बाद कल्याण क्षेत्र में एक जलमग्न पुल को बंद कर दिया गया है, जबकि पानी से भरी खदान में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भारी बारिश के बाद कल्याण क्षेत्र में एक जलमग्न पुल को बंद कर दिया गया है, जबकि पानी से भरी खदान में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
PunjabKesari
जलमग्न इलाकों में फंसे 194 लोगों को बचाया गया
अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी जिले पालघर में भी रातभर तेज बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया और कई जगहों पर आवाजाही बाधित हो गई। उन्होंने बताया कि प्राधिकारियों ने मंगलवार को पालघर के वसई तहसील के जलमग्न इलाकों में फंसे 194 लोगों को नौकाओं और रस्सियों की मदद से बचाया।
PunjabKesari
बाढ़ के पानी से 5 हजार मुर्गियां की मौत
जिला आपदा प्रबंधन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं उप जिला अधिकारी सुभाष भागडे ने बताया कि पालघर के अंबाडी इलाके के नानीवली में बाढ़ के पानी से एक किसान के मुर्गी फार्म में करीब पांच हजार मुर्गियां मर गईं।
PunjabKesari
एक शख्स की मौत
आपदा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे जिले के नवी मुंबई के रबाले में आधी रात के करीब पानी से भरी खदान में गिरने से आदित्य सिंह नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। तहसीलदार सचिन शेजल ने बताया कि बाढ़ का पानी कल्याण में रुंडे ब्रिज के ऊपर से बहने लगा, जिसके कारण उसे बंद करना पड़ा।
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘पुल पर आवाजाही रोक दी गई है और वाहनों को खडावली-उतरने मार्ग से भेजा जा रहा है।'' ठाणे महानगर पालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि बुधवार तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर वागले एस्टेट क्षेत्र में एक रिहायशी सोसाइटी में एक पेड़ गिर गया, जिससे पास की सुरक्षा दीवार कमजोर हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘पेड़ के गिरने से सोसाइटी की सुरक्षा दीवार कमजोर हो गई। पेड़ को काटकर हटा दिया, साथ ही खतरे से बचने के लिए सुरक्षा दीवार को भी गिरा दिया गया।''
PunjabKesari
हाई अलर्ट पर अधिकारी
पालघर के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि पालघर में निचले इलाकों में पानी भर गया है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) सहित बचाव दलों ने कई निवासियों को सुरक्षित स्थानों और अस्थायी शिविरों में पहुंचाया। ठाणे महानगर पालिका (टीएमसी) ने पिछले 24 घंटे में 186.91 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। तडवी ने कहा, ‘‘इस मौसम में कुल 2,327.14 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 2,517.89 मिलीमीटर बारिश हुई थी।'' भारी बारिश जारी रहने के मद्देनजर दोनों जिलों में अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!