5 Body Signals: डाॅक्टर ने बताए शरीर के ये 5 खामोश संकेत जो हो सकते हैं कैंसर! नजरअंदाज करने पर जा सकती है जान

Edited By Updated: 13 Dec, 2025 10:15 AM

5 body signals a doctor reveals these 5 silent body signals

हमारा शरीर एक जटिल मशीन की तरह काम करता है। यह लगातार संकेत भेजता रहता है कि कहीं कोई असामान्य स्थिति तो नहीं। कभी हल्का दर्द, अचानक थकान, या शरीर में अनजान बदलाव जैसे संकेत अक्सर नजरअंदाज कर दिए जाते हैं। लेकिन ये छोटे संकेत कभी-कभी बड़ी बीमारियों...

नेशनल डेस्क: हमारा शरीर एक जटिल मशीन की तरह काम करता है। यह लगातार संकेत भेजता रहता है कि कहीं कोई असामान्य स्थिति तो नहीं। कभी हल्का दर्द, अचानक थकान, या शरीर में अनजान बदलाव जैसे संकेत अक्सर नजरअंदाज कर दिए जाते हैं। लेकिन ये छोटे संकेत कभी-कभी बड़ी बीमारियों की शुरुआती चेतावनी भी हो सकते हैं। हार्वर्ड-trained डॉक्टर और किताब Eat To Beat Your Diet के लेखक, डॉ. विलियम ली बताते हैं कि शरीर की ये 5 चेतावनी संकेत हमें समय रहते कार्रवाई करने का अवसर देते हैं।

1. शौच में खून आना
यदि आप शौच के दौरान चमकदार लाल खून देखते हैं, तो इसे हल्के में न लें। यह बवासीर का कारण हो सकता है, लेकिन कभी-कभी यह कोलन कैंसर या गुदा कैंसर की शुरुआती चेतावनी भी हो सकता है। समय पर डॉक्टर से परामर्श लेने से गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है।

2. त्वचा पर बिना घाव खून दिखाई देना
अगर बिना चोट के त्वचा से खून बहने लगे या त्वचा पर नये निशान उभरने लगें और उनका रंग या आकार बदलने लगे, तो यह मेलानोमा यानी त्वचा कैंसर का संकेत हो सकता है। WHO के अनुसार 2024 में दुनिया भर में 3,30,000 नए मामले सामने आए। रूटीन स्किन चेकअप इसे समय रहते पहचानने में मदद करता है।

3. लार में खून आना
लार में खून आना सामान्य नहीं है। स्पेन में हुए अध्ययन के अनुसार यह फेफड़ों, गले या मुँह के कैंसर की चेतावनी हो सकती है। अक्सर लोग इसे ब्रश करते समय लगी मामूली चोट मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन समय पर जाँच ज़रूरी है।

4. पेशाब में खून (Hematuria)
पेशाब में खून दिखना गंभीर संकेत हो सकता है। मूत्राशय या गुर्दे में संक्रमण, चोट या मूत्राशय का कैंसर इसके कारण हो सकते हैं। इस लक्षण को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

5. योनि मार्ग से असामान्य रक्तस्राव
मेनोपॉज़ के बाद रक्तस्राव या पीरियड्स के बीच असामान्य रक्तस्राव को हल्के में न लें। यह सर्वाइकल या गर्भाशय कैंसर का संकेत हो सकता है। ऐसे में तुरंत स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श जरूरी है।

डॉ. ली का कहना है कि ये संकेत हमेशा कैंसर की गारंटी नहीं देते, लेकिन इन्हें नजरअंदाज करना स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है। समय रहते पहचान और जांच कराना जीवन बचाने में अहम भूमिका निभा सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!