सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, इस तारीख तक भर सकते है फार्म

Edited By Updated: 19 Jul, 2025 06:34 PM

opportunity to become a government teacher you can fill the form till this date

पश्चिम बंगाल में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देखने वालों के लिए आई है बड़ी खुशखबरी। पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) ने असिस्टेंट टीचर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ा दी है। पहले आखिरी तारीख 14 जुलाई तय की गई थी, लेकिन अब उम्मीदवार 21...

नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देखने वालों के लिए आई है बड़ी खुशखबरी। पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) ने असिस्टेंट टीचर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ा दी है। पहले आखिरी तारीख 14 जुलाई तय की गई थी, लेकिन अब उम्मीदवार 21 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं कक्षाओं में असिस्टेंट टीचरों के लिए निकाली गई है।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 35,726 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अगर आप योग्य हैं और शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह सुनहरा मौका है। आवेदन की प्रक्रिया आयोग की आधिकारिक वेबसाइट westbengalssc.com पर जारी है।

योग्यता और चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री होनी जरूरी है। अन्य शैक्षणिक योग्यताएं आयोग द्वारा जारी विस्तृत अधिसूचना में दी गई हैं। चयन प्रक्रिया एक लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। परीक्षा में 60 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 60 अंकों के होंगे। खास बात यह है कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, यानी गलत उत्तर देने पर अंक नहीं काटे जाएंगे।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य, OBC और EWS वर्ग: 500 रुपये
  • SC, ST और दिव्यांग वर्ग: 200 रुपये

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष

आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

  • SC/ST वर्ग को 5 वर्ष की छूट
  • OBC वर्ग को 3 वर्ष की छूट
  • दिव्यांग उम्मीदवारों को 8 वर्ष की छूट

आवेदन करने का तरीका

  • सबसे पहले westbengalssc.com पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पंजीकरण करें और अपना नाम, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी भरें।
  • पंजीकरण के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी व शैक्षणिक विवरण दर्ज करें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

यह भर्ती प्रक्रिया लंबे समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है। योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन जरूर कर लें।



 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!