ऊपर से शांत, अंदर से बेहद तेज… इन तारीखों में जन्मे लोगों के पास होता है सबसे तेज दिमाग

Edited By Updated: 19 Dec, 2025 09:02 PM

people born on these dates have the sharpest minds

हमारा स्वभाव और सोच काफी हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि हमारा जन्म किस दिन या किस तारीख को हुआ है। अंक ज्योतिष के अनुसार, जन्मतिथि से निकलने वाला मूलांक व्यक्ति की सोचने की क्षमता, निर्णय लेने की शैली और व्यवहार पर गहरा असर डालता है।

नेशनल डेस्क: हमारा स्वभाव और सोच काफी हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि हमारा जन्म किस दिन या किस तारीख को हुआ है। अंक ज्योतिष के अनुसार, जन्मतिथि से निकलने वाला मूलांक व्यक्ति की सोचने की क्षमता, निर्णय लेने की शैली और व्यवहार पर गहरा असर डालता है। कुछ खास तारीखों में जन्मे लोग बाहर से भले ही शांत और सामान्य नजर आते हों, लेकिन भीतर से उनका दिमाग बेहद तेज, गहरा और रणनीतियों से भरा होता है। यही वजह है कि समाज में ऐसे लोगों को अक्सर “खतरनाक दिमाग” वाला भी कहा जाता है, क्योंकि इन्हें हल्के में लेना भारी पड़ सकता है।

मूलांक क्या है और क्यों माना जाता है अहम?

अंक ज्योतिष में मूलांक निकालने के लिए जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर एक अंक बनाया जाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 15 तारीख को हुआ है, तो 1 और 5 को जोड़कर मूलांक 6 बनता है। अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक मूलांक होते हैं और हर मूलांक व्यक्ति के स्वभाव, सोच और फैसले लेने की क्षमता को दर्शाता है। आइए जानते हैं उन मूलांकों के बारे में जिनसे जुड़े लोगों का दिमाग सबसे तेज और चालाक माना जाता है।

1, 10 और 19 तारीख को जन्मे लोग

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10 या 19 तारीख को हुआ है, उनमें लीडरशिप की जबरदस्त क्षमता होती है। इनका दिमाग तेज चलता है और ये हर हाल में आगे रहने की रणनीति बनाते हैं। इन्हें अच्छी तरह पता होता है कि कब बोलना है और कब चुप रहना है। अगर कोई इनके खिलाफ चाल चलता है, तो ये उससे भी तेज चाल चलने की काबिलियत रखते हैं। बड़े से बड़े फैसलों को पलट देना इनके लिए मुश्किल नहीं होता।

5, 14 और 23 तारीख में जन्मे लोग

5, 14 या 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है। अंक ज्योतिष में इन्हें सबसे ज्यादा स्मार्ट और चालाक माना जाता है। इनका दिमाग बिजली की तरह तेज चलता है और ये किसी भी व्यक्ति को आसानी से अपने पक्ष में कर सकते हैं। इन्हें झगड़े पसंद नहीं होते, बल्कि ये दिमाग से खेलना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे लोगों को धोखा देना लगभग नामुमकिन होता है, क्योंकि ये हालात को पहले ही भांप लेते हैं।

7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोग

अगर आपका जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 7 माना जाता है। इस मूलांक के लोग कम बोलते हैं लेकिन बहुत गहराई से सोचते हैं। इनके दिमाग में हर वक्त कुछ न कुछ चलता रहता है। ये चुपचाप अपनी रणनीति बनाते हैं और अगर कोई इन्हें हल्के में ले ले, तो आगे चलकर पछताना पड़ सकता है। इनका दिमाग शांत रहते हुए भी बेहद खतरनाक काम करता है।

8, 17 और 26 तारीख में जन्मे लोग

8, 17 या 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है। ऐसे लोग मानसिक रूप से बहुत मजबूत होते हैं। मुश्किल हालात इन्हें कमजोर नहीं बल्कि और ज्यादा ताकतवर बनाते हैं। ये किसी भी काम के लिए लंबी प्लानिंग करते हैं और सही समय आने पर ही अपना दांव चलते हैं। अपने फायदे के लिए ये कठिन से कठिन फैसले लेने से भी पीछे नहीं हटते।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!