Edited By Archna Sethi,Updated: 21 Nov, 2025 06:22 PM

पंजाब विधानसभा कॉम्प्लेक्स के तौर पर मनोनीत करने के आदेश
चंडीगढ़, 21 नवंबर (अर्चना सेठी)सोलहवीं पंजाब विधानसभा का 10वां (विशेष) सत्र सोमवार, 24 नवंबर, 2025 को दोपहर 1.00 बजे भाई जैता जी यादगार, श्री आनंदपुर साहिब, जिला रूपनगर में बुलाया गया है।
इस संबंध में पंजाब विधानसभा स्पीकर ने पंजाब विधानसभा, 2025 के 10वें (विशेष) सत्र के दौरान श्री आनंदपुर साहिब स्थित भाई जैता जी यादगार के पूरे क्षेत्र को अस्थायी पंजाब विधानसभा कॉम्प्लेक्स के परिसर (परीसिंकट) के रूप में मनोनीत करने के आदेश दिए हैं, जहां सदन की कार्यवाही से संबंधित सभी नियम लागू होंगे।