सत्य साईं बाबा की महासमाधि पर पीएम मोदी हुए नतमस्तक, श्रद्धासुमन किया अर्पित

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 04:37 PM

pm modi sai baba birth centenary celebration

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के प्रशांति निलयम में दिवंगत श्री सत्य साई बाबा की जन्म शताब्दी समारोह में भाग लिया। उन्होंने बाबा की महासमाधि पर श्रद्धांजलि दी और 100 रुपये का स्मारक सिक्का व डाक टिकट सेट जारी किया। समारोह में मुख्यमंत्री...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के श्री सत्यसाई जिले स्थित प्रशांति निलयम में दिवंगत आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साई बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने सत्य साई बाबा की महासमाधि पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धासुमन भेंट किए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने श्री सत्य साई बाबा के जीवन, शिक्षाओं और विरासत के सम्मान में 100 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का तथा डाक टिकटों का एक सेट जारी किया।

PunjabKesari

सचिन तेंदुलकर और ऐश्वर्या राय भी रहे मौजूद
इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, के. राम मोहन नायडू तथा बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, “प्रशांति निलयम के साईं कुलवंत हॉल में श्री सत्य साई बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की और ओंकार हॉल में दर्शन किए। इन पवित्र स्थलों में आना उनकी असीम करुणा और मानवता के उत्थान के प्रति आजीवन समर्पण की याद दिलाता है। निस्वार्थ सेवा का उनका संदेश आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करता है।”

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि श्री सत्य साई सेंट्रल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे अनेक जनकल्याणकारी कार्यों में पशु कल्याण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। आज गौदान समारोह में शामिल हुआ, जिसमें जरूरतमंद किसानों को गायें वितरित की जा रही हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि हम श्री सत्य साई बाबा के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते रहें।

PunjabKesari

विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु थे सत्य साई बाबा
श्री सत्य साई बाबा भारत ही नहीं, विश्व के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु, शिक्षाविद् और मानवतावादी थे। वे प्रेम, सेवा, शांति और एकता के संदेश के लिए जाने जाते थे। उनके लाखों अनुयायी उन्हें शिरडी साईं बाबा का पुनर्जन्म और दिव्य अवतार मानते हैं। उनके भक्तों में सचिन तेंदुलकर से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी हस्तियां शामिल हैं।

जन्म शताब्दी समारोह के तहत प्रशांति निलयम में पूरे वर्ष विभिन्न धार्मिक और सेवा संबंधी आयोजन हो रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा सत्य साई बाबा की शिक्षाओं और विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!