प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- COP28 में मजबूत भविष्य के लिए सार्थक बातचीत के लिए उत्सुक हूं

Edited By Updated: 01 Dec, 2023 04:24 PM

pm modi said looking forward to meaningful talks for a strong future at cop28

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी 28) में भारत की मेजबानी करने के लिए दुबई गए हुए हैं, जहां यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कार्यक्रम में मोदी...

इंटरनेशनल डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी 28) में भारत की मेजबानी करने के लिए दुबई गए हुए हैं, जहां यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कार्यक्रम में मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर कहा- ''वैश्विक जलवायु कार्रवाई के लिए एक महत्वपूर्ण मंच, सीओपी28 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पर खुशी हुई। भविष्य के लिए सार्थक संवाद और सहयोग में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। मैं अपने भाई मोहम्मद बिन जायद और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं।'' 

PunjabKesari
नई दिल्ली से रवाना होने से पहले मोदी ने कहा था उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम यूएई की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है, जो जलवायु कार्रवाई के क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है। अपने सभ्यतागत लोकाचार को ध्यान में रखते हुए भारत ने हमेशा जलवायु कार्रवाई पर जोर दिया है, यहां तक कि हम सामाजिक और आर्थिक विकास को आगे बढ़ा रहे हैं।'' 
उन्होंने आगे कहा था- 'जी20 की हमारी अध्यक्षता के दौरान जलवायु हमारी प्राथमिकता में सबसे ऊपर थी। नई दिल्ली घोषणापत्र में जलवायु कार्रवाई और सतत विकास पर कई ठोस कदम शामिल हैं। मैं इन मुद्दों पर आम सहमति को सीओपी28 में आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद करता हूं।'' 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!