Edited By Radhika,Updated: 04 Dec, 2025 01:08 PM

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक ही कार में बैठकर की गई चर्चा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। यह मुलाकात इसी साल अगस्त–सितंबर में चीन के तियानजिन में आयोजित 25वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन के दौरान हुई थी।...
नेशनल डेस्क: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक ही कार में बैठकर की गई चर्चा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। यह मुलाकात इसी साल अगस्त–सितंबर में चीन के तियानजिन में आयोजित 25वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन के दौरान हुई थी। उस समय दोनों नेता एक ही कार में जाते हुए नजर आए थे, जिसकी दुनिया भर में खूब चर्चा हुई।
<
>
हमारे पास बात करने के लिए कुछ न कुछ होता है- पुतिन
कार में बैठकर हुई बातचीत के बारे में आज तक द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि उस दौरान कोई औपचारिक एजेंडा तय नहीं था और बातचीत बिलकुल सामान्य माहौल में हुई। उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच सामयिक विषयों पर ही बातचीत हुई। पुतिन ने बताया, “इसमें कोई पहले से तैयारी नहीं थी। हम दोनों बाहर निकले और मुझे सामने मेरी कार दिखाई दी। मैंने प्रधानमंत्री मोदी को साथ चलने का आग्रह किया। रास्ते में हमने बस सामान्य दोस्तों की तरह बातें कीं। हमारे पास बात करने के लिए हमेशा कुछ न कुछ होता है।”
अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के लिहाज से अहम थी मुलाकात
पुतिन ने आगे बताया कि चर्चा में प्रमुख रूप से मौजूदा वैश्विक मुद्दे और परस्पर हितों से जुड़े विषय शामिल थे। उनका कहना था कि भारत और रूस के बीच मजबूत भरोसा और निजी स्तर पर भी अच्छे संबंध हैं, जिससे संवाद हमेशा सहज रहता है। SCO बैठक के दौरान दोनों नेताओं की यह अनौपचारिक लेकिन ध्यान खींचने वाली मुलाकात अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है।