Breaking




PM मोदी ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से की बातचीत, बधाई देते हुए बढ़ाया उत्साह

Edited By Parveen Kumar,Updated: 28 Jun, 2025 06:50 PM

pm modi spoke to group captain shubhanshu shukla

भारत ने अंतरिक्ष की दुनिया में एक नया कीर्तिमान रचा है। भारतीय वायुसेना के अधिकारी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे सीधे वीडियो...

नेशनल डेस्क: भारत के पहले अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गए वायुसेना के अधिकारी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधी बातचीत की। इस बातचीत में भावनाओं, गर्व और हल्के-फुल्के पलों का खूबसूरत संगम देखने को मिला।

भारत से 400 किलोमीटर दूर, लेकिन दिलों के पास

पीएम मोदी ने शुभांशु से कहा, "आज आप भारतभूमि से दूर हैं, लेकिन 140 करोड़ भारतीयों के सबसे करीब हैं। आपके नाम में भी ‘शुभ’ है। मेरी आवाज़ में पूरे देश की भावनाएं हैं। आप अंतरिक्ष में भारत का परचम लहरा रहे हैं – इसके लिए बधाई!"

शुभांशु का जवाब: गर्व महसूस हो रहा है

शुभांशु ने कहा कि वे बिल्कुल ठीक हैं और सब कुछ अच्छे से चल रहा है। उन्होंने बताया, "यह 400 किलोमीटर की यात्रा मेरे लिए बहुत खास है। मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं कि अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।"

गाजर का हलवा और हल्की बातें भी

पीएम मोदी ने शुभांशु से हल्के-फुल्के अंदाज़ में पूछा, "जो गाजर का हलवा साथ ले गए थे, क्या अपने साथियों को भी खिलाया?" इस पर शुभांशु मुस्कुराए और जवाब दिया कि वो ज़रूर साझा करेंगे।

अंतरिक्ष से दिखता है एकजुट भारत

मोदी जी ने पूछा कि अंतरिक्ष से धरती को देखकर सबसे पहला विचार क्या आया। शुभांशु ने जवाब दिया, "बाहर से कोई बॉर्डर नहीं दिखता। भारत बहुत भव्य लगता है। लगता है कि हम सब एक हैं – कोई देश, कोई राज्य नहीं दिखता।"

जीरो ग्रेविटी, नींद और माइंडफुलनेस

शुभांशु ने बताया कि उन्हें खुद को बांधना पड़ता है, नहीं तो जीरो ग्रेविटी में उड़ने लगते हैं। उन्होंने कहा कि सोना वहां बड़ी चुनौती है। पीएम ने पूछा कि मेडिटेशन से मदद मिलती है क्या? शुभांशु ने बताया कि "माइंडफुलनेस और शांत मन से सही फैसले लेना आसान होता है। यह तनावभरे समय में बहुत मदद करता है।"

भारत के लिए उपयोगी प्रयोग

मोदी जी ने पूछा कि क्या कोई ऐसा प्रयोग कर रहे हैं जो हेल्थ या एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए फायदेमंद हो सकता है? शुभांशु ने जवाब दिया, "हां बिल्कुल, मैं जिस प्रयोग का हिस्सा हूं, उसका फायदा आने वाले समय में भारत को स्वास्थ्य और खेती के क्षेत्र में हो सकता है।"

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!