जहरीले कफ सिरप का कहर जारी, एक और बच्चे की मौत, मचा हडकंप

Edited By Updated: 04 Oct, 2025 05:33 PM

poisonous cough syrup continues to wreak havoc another child dies

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहरीले कफ सिरप के कारण एक और मासूम बच्ची की जान चली गई, जिससे मौतों का आंकड़ा अब 10 तक पहुंच गया है। परासिया क्षेत्र के बढ़कुही की रहने वाली योगिता ठाकरे बीते सप्ताह से नागपुर के...

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहरीले कफ सिरप के कारण एक और मासूम बच्ची की जान चली गई, जिससे मौतों का आंकड़ा अब 10 तक पहुंच गया है। परासिया क्षेत्र के बढ़कुही की रहने वाली योगिता ठाकरे बीते सप्ताह से नागपुर के अस्पताल में भर्ती थी। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी किडनी फेल हो गई थी और इसी वजह से उसने दम तोड़ दिया।

सरकार का बड़ा फैसला: राज्यभर में बिक्री पर रोक

लगातार हो रही बच्चों की मौतों को देखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कॉल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर पूरे मध्य प्रदेश में रोक लगा दी है। यही नहीं, इस कंपनी के अन्य उत्पादों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है। सीएम ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “छिंदवाड़ा में कॉल्ड्रिफ सिरप से बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। राज्य सरकार ने तत्काल एक्शन लेते हुए तमिलनाडु की फैक्ट्री की जांच कराई और रिपोर्ट मिलते ही प्रतिबंध लगाया गया है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

मासूम जिंदगियों पर लगातार वार

4 सितंबर से शुरू हुई मासूम बच्चों की मौत की यह भयावह कड़ी 4 अक्टूबर तक थमी नहीं। महज़ एक सिरप ने दस मासूमों की जान ले ली। इस घटना ने न सिर्फ पूरे मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

जांच और इंसाफ की मांग

राज्य स्तर पर विशेष जांच टीम बनाई गई है, जबकि स्थानीय स्तर पर भी कार्रवाई जारी है। जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस जहरीले सिरप का खतरा इतनी देर से क्यों उजागर हुआ और अब तक इसने कितनों की जिंदगी को तबाह किया होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!