Edited By ,Updated: 09 Mar, 2017 08:30 PM

महाराष्ट्र विधान परिषद ने स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान सैनिकों पर आपत्तिजनक बयान देने वाले
मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद ने स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान सैनिकों पर आपत्तिजनक बयान देने वाले सोलापुर से विधान पार्षद प्रशांत परिचारक को डेढ़ साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। पार्षद प्रशांत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सदन की कार्यवाही 3 दिन तक बाधित रही। वहीं, सरकार की सहयोगी शिवसेना ने भी इस मुद्दे पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए प्रशांत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। सदन के नेता और मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने गुरुवार को कहा कि परिचारक ने सैनिकों के प्रति अपमानजनक बयान दिया है और इसमें सिर्फ माफी मांगना काफी नहीं है। अब विधान परिषद के अध्यक्ष रामराजे निम्बालकर की अध्यक्षता वाली कमेटी इस मामले की जांच करेगी।
बता दें कि परिचारक ने महाराष्ट्र के पंढरपुर में आयोजित एक चुनावी रैली के दौरान सैनिकों को लेकर टिप्पणी की थी, जिसकी वीडियो वायरल हुआ थी। इस वीडियाे में उन्हाेंने कहा था कि एक सैनिक को पत्नी का टेलिग्राम मिलता है कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया है। सीमा पर तैनात वह जवान अपने साथी सैनिकों के साथ खुशी साझा करते हुए जब मिठाई बांटता है, तो साथी सैनिक उससे इस खुशी का कारण पूछते हैं। वह खुश होकर बताता है कि उसकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है, लेकिन वह एक साल से घर नहीं गया है। हम सब इस स्तर की राजनीति पर नीचे गिर आए हैं। पार्षद प्रशांत को इस बयान के चलते कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली थी।