Edited By Shubham Anand,Updated: 18 Dec, 2025 07:11 PM

दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच सपा सांसद आरके चौधरी ने दाह संस्कार और होलिका दहन को पर्यावरण के लिए नुकसानदायक बताया, जिस पर विवाद शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड निकलती है। वहीं अखिलेश...
नेशनल डेस्क : देश की राजधानी दिल्ली में गंभीर होते वायु प्रदूषण के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और सांसद आरके चौधरी का एक बयान राजनीतिक और सामाजिक बहस का विषय बन गया है। उन्होंने दाह संस्कार और होलिका दहन को वायु प्रदूषण से जोड़ते हुए कहा है कि इन प्रक्रियाओं के दौरान निकलने वाली गैसें पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं और इससे वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है।
आरके चौधरी ने कहा कि जब शवों का दाह संस्कार किया जाता है, तो उस दौरान कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी गैसें निकलती हैं। यही स्थिति होलिका दहन के समय भी होती है, जब बड़े पैमाने पर लकड़ी और अन्य सामग्री जलाई जाती है। उन्होंने दावा किया कि इन गतिविधियों से वातावरण में प्रदूषण बढ़ता है और ऑक्सीजन का स्तर प्रभावित होता है।
होलिका दहन को लेकर क्या बोले सपा सांसद?
सपा सांसद आरके चौधरी ने कहा कि देश में लोग पर्यावरण को लेकर गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि होलिका दहन के अवसर पर देशभर में करोड़ों स्थानों पर एक साथ होलिका जलाई जाती है, जिससे बड़ी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड वातावरण में घुल जाती है। उनका कहना था कि यदि ये गतिविधियां पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही हैं, तो इसके विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि शवों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी जलाने के बजाय अन्य वैकल्पिक तरीकों को अपनाने पर विचार किया जा सकता है, ताकि पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। आरके चौधरी ने स्पष्ट किया कि यह धर्म का नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा है।
अखिलेश यादव ने भी प्रदूषण को लेकर सरकार को घेरा
इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी वायु प्रदूषण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से वहां आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने लिखा कि मैच रद्द होने की असली वजह कोहरा या फॉग नहीं, बल्कि स्मॉग है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पिछली सपा सरकार के दौरान लखनऊ की शुद्ध हवा के लिए जो पार्क बनाए गए थे, भाजपा सरकार वहां इवेंट कराकर उन्हें बर्बाद करना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा न इंसान की सगी है और न ही पर्यावरण की। उन्होंने व्यंग्य करते हुए लिखा कि लोग मुंह ढककर चलें, क्योंकि वे लखनऊ में हैं।
दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में
वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 358 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के मुताबिक 0 से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बहुत खराब और 401 से 500 गंभीर माना जाता है।