बिहार बंद में गर्भवती महिला की गाड़ी रोकी गई, वीडियो वायरल होते ही गरमाई राजनीति, RJD ने BJP पर साधा निशाना

Edited By Updated: 05 Sep, 2025 01:55 PM

pregnant woman stopped during bihar bandh sparks political row

5 सितंबर को एनडीए द्वारा बुलाए गए 'बिहार बंद' के दौरान एक गर्भवती महिला की गाड़ी को रोकने की घटना सामने आई, जिससे इंसानियत पर सवाल खड़े हो गए। यह बंद पीएम मोदी की मां पर की गई टिप्पणी के विरोध में बुलाया गया था। राजद ने वीडियो शेयर कर बीजेपी पर हमला...

नेशनल डेस्क: बिहार में 5 सितंबर को एनडीए (NDA) द्वारा बुलाए गए 'बिहार बंद' के दौरान एक ऐसी घटना सामने आई जिसने राजनीति के साथ-साथ इंसानियत पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। बंद के दौरान एक गर्भवती महिला को ले जा रही गाड़ी को रास्ते में रोक दिया गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है और अब इस पर सियासत तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है। राजद की प्रवक्ता प्रियंका भारती ने वीडियो को ट्वीट करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं को "गुंडे" बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा कि क्या यही उनका "सुशासन" है।

बिहार बंद का कारण क्या था?

यह 'बिहार बंद' दरभंगा में कांग्रेस की एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बुलाया गया था। राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान यह बयान कांग्रेस मंच से आया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि "मां के अपमान का बदला बिहार की जनता लेगी।" इसी के बाद एनडीए ने बिहार बंद का आह्वान किया। बंद के दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों पर बाइक, जीप और अन्य वाहनों को लगाकर रास्ते बंद किए गए। बीजेपी कार्यकर्ता जगह-जगह पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाज़ी करते नजर आए। प्रशासन ने पहले ही जानकारी दी थी कि अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस और अन्य इमरजेंसी सेवाओं को इस बंद से छूट दी जाएगी, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही नजर आई।
 

 

विवादित वीडियो में क्या दिखा?

राजद प्रवक्ता प्रियंका भारती द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बोलेरो गाड़ी जो एक गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल जा रही थी, उसे रास्ते में रोक दिया गया। गाड़ी में मौजूद परिजन बार-बार कहते सुने जा सकते हैं कि महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है, लेकिन प्रदर्शनकारी जवाब देते हैं  "आज ही इसको पेट में दर्द होना था? मरीज है तो पहले क्यों नहीं निकले?" वीडियो में एक अन्य बीजेपी कार्यकर्ता सफाई देते हुए कहता है कि "हम गाड़ी को रोक नहीं रहे, बल्कि दूसरे रास्ते से निकाल रहे हैं।" लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और लोगों में नाराज़गी फैल चुकी थी।

RJD ने क्यों उठाए सवाल?

वीडियो शेयर करते हुए राजद प्रवक्ता प्रियंका भारती ने ट्वीट किया "भाजपा के गुंडे कह रहे हैं- आज ही इसको पेट में दर्द होना था। मां गर्भ से है, डिलीवरी होने के लिए अस्पताल जाना है, मगर ये गुंडे बिहार बंद के नाम पर रास्ता बंद कर दिए। मोदी जी एक गर्भवती मां के साथ आपके लोग गुंडई कर रहे हैं।" राजद का आरोप है कि बीजेपी के कार्यकर्ता 'बिहार बंद' के नाम पर कानून को हाथ में ले रहे हैं और आम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

वीडियो की लोकेशन अब तक स्पष्ट नहीं

हालांकि वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन यह किस इलाके का है, यह अब तक साफ नहीं हो सका है। प्रशासन की तरफ से भी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या राजनीतिक विरोध का तरीका इतना अमानवीय होना चाहिए कि एक गर्भवती महिला की मदद करने के बजाय उसे रास्ते में रोका जाए? लोगों का कहना है कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन इमरजेंसी सेवाओं और मरीजों को रास्ता देना इंसानियत की पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!