PM Internship Scheme: आवेदन की अंतिम तारीख 10 नवंबर तक, कैसे करें आवेदन!

Edited By Rahul Rana,Updated: 06 Nov, 2024 11:33 AM

prime minister internship scheme registration ends nov 10

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pminternship.mca.gov.in/login पर 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इस योजना के तहत 21-24 वर्ष की आयु...

नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pminternship.mca.gov.in/login पर 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इस योजना के तहत 21-24 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। योजना के तहत भारत की टॉप 500 कंपनियों में 12 महीने तक इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा।

10 नवंबर को यह प्रक्रिया हो जाएगी बंद 

कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने का मौका न चूकें। अंतिम कॉल का इंतजार न करें। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक पोर्टल पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर दें क्योंकि इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर को बंद हो जाएगी। अपने भविष्य को आकार देने के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

करीब 800 करोड़ की अनुमानित लागत वाली योजना

मंत्रालय के मुताबिक करीब 800 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस योजना की शुरुआत 2 दिसंबर से पायलट प्रोजेक्‍ट्स के तहत इंटर्नशिप के लिए होगी। इसकी घोषणा केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में की थी। कॉर्पोरेट मंत्रालय द्वारा विकसित https://pminternship.mca.gov.in/login/ पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. पीएमइंटर्नशि.एमसीए.जीओवी.आईएन के जरिए इस योजना को लागू किया गया है।

280 कंपनियों की ओर से 1,27,000 इंटर्नशिप के दिए गए ऑफर 

जानकारी के मुताबिक पहली बार शुरू हुई इस योजना के तहत अभी 280 कंपनियों की ओर से 1,27,000 इंटर्नशिप के ऑफर दिए गए हैं। इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट के लिए सवा लाख इंटर्नशिप देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत 25 नवंबर से चयनित युवाओं को ऑफर लेटर भेजा जाएगा जबकि 2 दिसंबर से चुने गए युवाओं की इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी। यह पोर्टल उम्मीदवारों के पंजीकरण के लिए अभी खुला है। उम्मीदवार https://pminternship.mca.gov.in के माध्यम से पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

प्रशिक्षु को एक साल तक 5 हजार रुपये मासिक वित्तीय सहायता

गौरतलब हो कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की है। इसके तहत देश के उन सभी नागरिकों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए जिन्होंने अपनी शिक्षा पूरी कर ली है और वर्तमान में बेरोजगार हैं। योजना के तहत प्रशिक्षु को पूरे एक साल तक 5 हजार रुपये मासिक वित्तीय सहायता और 6 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान भी दिया जाएगा। ये योजना 12 महीनों के लिए भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने और सर्वश्रेष्ठ से सीखने का अवसर प्रदान करेगी।

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!