पंजाब सरकार शुरू करेगी छह वेटरनरी पॉलीक्लिनिकों में इनडोर सेवाएं

Edited By Updated: 25 Dec, 2024 07:15 PM

punjab to start indoor services in six veterinary polyclinics

पंजाब सरकार शुरू करेगी छह वेटरनरी पॉलीक्लिनिकों में इनडोर सेवाएं


चंडीगढ़, 25 दिसंबर: (अर्चना सेठी) राज्य में पालतू जानवरों और पशुओं की सेहत एवं तंदुरुस्ती को यकीनी बनाने के उद्वेश्य से मुख्य मंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा जल्द ही राज्य के छह वेटरनरी पॉलीक्लिनिको में इंडोर सेवाएं प्रदान की जाएंगी। पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि वेटरनरी संस्थाओं में सुविधाओं के विस्तार के लिए 1.85 करोड़ रुपये से अधिक का फंड उपलब्ध कराया गया है, और पटियाला, अमृतसर, बठिंडा, संगरूर, गुरदासपुर और लुधियाना के वेटरनरी पॉलीक्लिनिकों में जल्द ही इनडोर सेवाएं शुरू की जाएंगी। इन पॉलीक्लिनिकों में पालतू जानवरों और पशुओं के लिए कई इनडोर सेवाएं दी जाएंगी, जिनमें गंभीर बीमारियों का इलाज, सर्जरी, सर्जरी पश्चात देखभाल, लैब टेस्ट, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

पशुपालन विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि लंपी स्किन बीमारी के प्रकोप से बचाव के लिए सभी पशुधन को दो बार मुफ्त गोट पॉक्स की खुराक दी गई। उन्होंने बताया कि सभी योग्य पशुओं को मुंह-खुर की बीमारी से बचाने के लिए साल में दो बार टीकाकरण किया गया है। इस साल के दौरान मुंह-खुर की बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन की 126.22 लाख खुराकें दो चरणों में मुफ्त दी गईं हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सूबे के पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने और आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए 11.81 करोड़ रुपये की लागत से फ्रोजन सेक्स्ड सीमन (केवल बकरियों/भेड़ों के लिए) की 1,75,000 खुराकें खरीदी गई हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर पशु स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 326 नए वेटरनरी अफसर, 538 वेटरनरी इंस्पेक्टर और 59 ग्रुप सी  की नियुक्तियां की गई हैं, और 405 अन्य वेटरनरी अफसरों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।

पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव श्री राहुल भंडारी ने बताया कि 6.37 करोड़ रुपये के डिवार्मर सूबे भर के सभी पशुपालकों को वितरित किए गए हैं। इसके अलावा, पशुओं के इलाज के लिए अस्पतालों/डिस्पेंसरी में 3 करोड़ रुपये की दवाइयां प्रदान की गई हैं और 1 करोड़ रुपये की दवाइयों की और खरीदारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से सूबे में 199 पशु कल्याण और जागरूकता कैंप भी लगाए गए हैं, और सूबे में 21वीं पशु गणना करवाई जा रही है।

पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. जी. एस. बेदी ने बताया कि ट्राई सिटी के इतिहास में पहली बार पशुपालन विभाग ने 21 और 22 दिसंबर, 2024 को चंडीगढ़ के परेड ग्राउंड में आयोजित पैट एक्सपो की मेज़बानी की, जिसमें अन्य संस्थाओं के साथ मिल कर मेजबानी की ग

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!