पंजाब के गांवों में बन रहे वर्ल्ड क्लास स्टेडियम, युवाओं को नशे से खेलों की तरफ मोड़ रही मान सरकार

Edited By Updated: 24 Jul, 2025 05:54 PM

punjab youth drug free future sports infrastructure aap bhagwant mann

पंजाब की धरती आज बदलाव के सबसे निर्णायक दौर से गुजर रही है। और इसका श्रेय जाता है पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को। एक समय था जब गांवों में युवाओं का भविष्य नशे की गिरफ्त में फंसा नजर आता था, लेकिन अब भगवंत मान सरकार ने ऐसा माहौल खड़ा कर दिया है...

पंजाब डेस्क : पंजाब की धरती आज बदलाव के सबसे निर्णायक दौर से गुजर रही है। और इसका श्रेय जाता है पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को। एक समय था जब गांवों में युवाओं का भविष्य नशे की गिरफ्त में फंसा नजर आता था, लेकिन अब भगवंत मान सरकार ने ऐसा माहौल खड़ा कर दिया है जहां युवा अब नशे से नहीं, खेलों से पहचान बनाने की तैयारी कर रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो किया है वो केवल नीतियों तक सीमित नहीं है, बल्कि गांव-गांव में खेल स्टेडियम की शक्ल में दिखाई दे रहा है।

यह सरकार पंजाब के युवाओं को मैदान दे रही है, दिशा दे रही है और सबसे अहम नशे से मुक्ति की ठोस जमीन भी दे रही है। जहां पर सूबे का युवा अब खेलों में उड़ान भरने के लिए तैयारी कर रहा है। पूरे पंजाब में मान सरकार ने 10,000 लो-कॉस्ट खेल मैदान और 3,000 हाई-वैल्यू वर्ल्ड क्लास खेल स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है, जिनमें से पहले चरण में 3,000 हाई-वैल्यू वर्ल्ड क्लास स्टेडियम का काम शुरू हो चुका है। ये सिर्फ खेल के लिए नहीं, बल्कि नशे से जूझते युवाओं के लिए जीवन की नई शुरुआत है। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने ₹1184 करोड़ का भव्य बजट तय किया है, ₹966 करोड़ खेल विभाग के सिविल वर्क्स पर, ₹126 करोड़ मनरेगा के तहत ग्रासिंग, वॉकिंग ट्रैक और पौधारोपण पर और ₹102 करोड़ स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे कि गोल पोस्ट, नेट, झूले और बच्चों के लिए प्ले एरिया पर खर्च होंगे। ये मैदान अब गांवों की नई पहचान बनेंगे। फेंसिंग से सुरक्षित, हरी घास से ढंके, हाई मास्ट लाइटों से रोशन, शुद्ध पानी, साफ़-सुथरे टॉयलेट्स और तमाम खेल सुविधाओं से लैस होंगे। सरकार शहरों और गांवों में हर उम्र के लिए खेल और जिम की सुविधा उपलब्ध कराएगी है। जिससे पंजाब सेहतमंद भी बनेगा।

पंजाब के 3083 गांवों में इन हाई-वैल्यू वर्ल्ड क्लास स्टेडियम के लिए जमीन चिन्हित हो चुकी है और निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सरकार की योजना इतनी पारदर्शी और तेज़ है कि सभी टेंडर प्रक्रिया महज़ दो-तीन दिनों में ही पूरी की जा रही है। अब गांवों के युवा सिर्फ टीवी पर क्रिकेट, हॉकी, कबड्डी या कुश्ती नहीं देखेंगे, बल्कि खुद मैदान में उतरेंगे। जो युवा कभी खाली समय में गलत संगत और नशे की लत का शिकार हो जाते थे, वे अब फिटनेस, अनुशासन और खेल भावना की ओर बढ़ रहे हैं। यह योजना केवल युवाओं को सेहतमंद और खेलों में आगे बढ़ने के लिए नहीं है, बल्कि ये एक सामाजिक क्रांति भी है।

नशे से जूझते समाज को खेल के माध्यम से पुनर्जीवित करना किसी प्रशासनिक आदेश से नहीं, एक मजबूत इच्छाशक्ति से ही संभव होता है, और वह इच्छाशक्ति आम आदमी पार्टी की सरकार में साफ़ झलकती है। पंजाब अब बदलेगा, क्योंकि उसका युवा बदल चुका है। वह मैदान चाहता है, मंच चाहता है और अपने दम पर आगे बढ़ने का मौका चाहता है और भगवंत मान की सरकार ने उसे यह सब देना शुरू कर दिया है। आज मैदानों में हंसी है, दौड़ है, मुकाबला है, और सबसे बड़ी बात, अब वहां नशे की कोई जगह नहीं है। ये मैदान उम्मीदों की नई बुनियाद हैं, जहां पंजाब का युवा अब हार नहीं, जीत की आदत डाल रहा है। इसलिए पंजाब अब आगे बढ़ता जा रहा है। और पूरे देश का भी खेलों में मार्गदर्शन कर रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!