Edited By Mansa Devi,Updated: 09 Jul, 2025 12:43 PM

दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही बुधवार को वायु गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 81 प्रतिशत रही और...
नेशनल डेस्क: दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही बुधवार को वायु गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 81 प्रतिशत रही और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 83 दर्ज किया गया जो ‘संतोषजनक' श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच एक्यूआई 'गंभीर' माना जाता है।