Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 Jul, 2025 07:59 PM

उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में मानसूनी बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। बुधवार और बृहस्पतिवार को तेज बारिश के कारण नदियाँ, नाले और शहर जलमग्न हो गए। इस वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। अलग-अलग हादसों में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में मानसूनी बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। बुधवार और बृहस्पतिवार को तेज बारिश के कारण नदियाँ, नाले और शहर जलमग्न हो गए। इस वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। अलग-अलग हादसों में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार को भी बुंदेलखंड और प्रदेश के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, झांसी, ललितपुर और महोबा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कानपुर, आगरा, मथुरा जैसे जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
प्रयागराज में भी चार लोगों की मौत
प्रयागराज में बृहस्पतिवार को 91 मिमी बारिश दर्ज की गई। शहर के कई इलाकों में पानी भर जाने से लोग घंटों फंसे रहे। गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ने-घटने लगा है। तेज बहाव के कारण कई नावें डूब गईं और नाविकों को भारी नुकसान हुआ। बारिश से जुड़ी घटनाओं में यहां चार लोगों की मौत हुई है।
मौसम विभाग की सतर्कता के बीच लोगों से आग्रह किया गया है कि वे जरूरी सावधानियां बरतें और खतरे वाले इलाकों में जाने से बचें।