राजस्थान चुनावः नामांकन भरने का काम खत्म, 4160 उम्मीदवारों ने दाखिल किए पर्चे

Edited By Yaspal,Updated: 19 Nov, 2018 09:02 PM

rajasthan elections filling up nomination 4160 candidates filed papers

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का काम सोमवार को समाप्त हो गया। सातवें और आखिरी दिन राज्य में कुल 2134 उम्मीदवारों...

जयपुरः राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का काम सोमवार को समाप्त हो गया। सातवें और आखिरी दिन राज्य में कुल 2134 उम्मीदवारों ने 2530 नामांकन पत्र सेट दाखिल किए। निर्वाचन विभाग के अनुसार सोमवार तक 3192 उम्मीदवारों ने 4160 नामांकन पत्र सेट दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की जांच का काम कल मंगलवार को किया जाएगा। 22 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। राज्य की 200 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा।

सोमवार को नामांकन दाखिल करने वाले बड़े नेताओं में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी, कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह एवं रामेश्वर डूडी शामिल हैं। भाजपा की ओर से अरूण चतुर्वेदी, कालीचरण सर्राफ, राजेंद्र राठौड़, सिद्धि कुमारी, अशोक लाहोटी, पूनम कंवर तथा भाजपा के बागी और विधायक ज्ञानदेव आहूजा नामांकन दाखिल करने वाले में नेताओं में शामिल हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!