बैंकिंग सिस्टम में हिला देने वाला कदम: RBI ने IDFC फर्स्ट और PNB पर लिया एक्शन, ग्राहकों के साथ हो रही थी....

Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Apr, 2025 07:52 AM

rbi idfc first bank pnb rbi instructions pnb interests rates

देश के दो बड़े बैंकों को नियमों की अनदेखी करना महंगा पड़ गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कड़े कदम उठाते हुए IDFC फर्स्ट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई की यह कार्रवाई रेगुलेटरी निर्देशों के उल्लंघन और...

नई दिल्ली: देश के दो बड़े बैंकों को नियमों की अनदेखी करना महंगा पड़ गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कड़े कदम उठाते हुए IDFC फर्स्ट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई की यह कार्रवाई रेगुलेटरी निर्देशों के उल्लंघन और ग्राहकों के हितों की अनदेखी के चलते की गई है।

 IDFC फर्स्ट बैंक पर क्यों लगा जुर्माना?

RBI ने IDFC फर्स्ट बैंक पर 38.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसका कारण था "नो योर कस्टमर" (KYC) नियमों में ढिलाई। आरबीआई की जांच में सामने आया कि बैंक ने कुछ चालू खातों को खोलते समय 2016 के KYC निर्देशों का सही से पालन नहीं किया। यह कार्रवाई बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 की धारा 46(4)(i) और 47A(1)(c) के तहत की गई, जिससे RBI को ऐसे मामलों में दंडात्मक कदम उठाने की शक्ति मिलती है।

 PNB पर भी गिरी गाज़

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को भी नियमों का पालन न करना महंगा पड़ा है। बैंक पर 29.6 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है। RBI ने बताया कि पीएनबी ने निष्क्रिय खातों पर न्यूनतम बैलेंस न रखने पर जो दंडात्मक शुल्क लगाए थे, वे ग्राहकों की सेवा से जुड़े विशिष्ट दिशानिर्देशों के विरुद्ध थे। यह कार्रवाई भी बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 की धारा 46(4)(i), 47A(1)(c) और 51(1) के तहत की गई है।

 क्या बोले बैंक?

IDFC फर्स्ट बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग के ज़रिए जुर्माने की पुष्टि की है और कहा है कि यह कार्रवाई पुराने मामलों से जुड़ी है, जिसका मौजूदा ग्राहक सेवा या बैंक के वित्तीय स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!