Post Office की इस स्कीम में अगर ₹1200 हर महीने जमा करेंगे तो 60 महीने बाद कितना रिटर्न होगा तैयार?

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 09 Apr, 2025 09:29 AM

rd scheme of post office

अगर आप हर महीने एक छोटी रकम बचाकर अच्छा फंड तैयार करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) यानी RD स्कीम एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

नेशनल डेस्क: अगर आप हर महीने एक छोटी रकम बचाकर अच्छा फंड तैयार करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) यानी RD स्कीम एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इस स्कीम में न केवल आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है, बल्कि उस पर गारंटीड ब्याज भी मिलता है। फिलहाल इस स्कीम में सरकार की ओर से 6.7% सालाना ब्याज दर दी जा रही है, जो तिमाही आधार पर कंपाउंड होता है।

₹1200 महीना जमा कर बनने वाला है ₹85,638 का फंड

मान लीजिए आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में ₹1200 जमा करते हैं। यह रकम आपको 5 साल यानी 60 महीने तक जमा करनी होगी। इस दौरान आपकी कुल जमा राशि ₹72,000 होगी। लेकिन ब्याज जुड़ने के बाद मेच्योरिटी पर आपको कुल ₹85,638.99 मिलेंगे।

₹13,638.99 का ब्याज भी मिलेगा बोनस की तरह

RD स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है कि इस पर मिलने वाला ब्याज हर तीन महीने में आपके फंड में जुड़ता है। इसी कंपाउंड इंटरेस्ट के कारण 60 महीने के अंत में आपकी जमा राशि पर कुल ₹13,638.99 का ब्याज मिलेगा। यह पूरी रकम टैक्सेबल हो सकती है, लेकिन TDS (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) इसमें नहीं कटता।

छोटे निवेशकों के लिए वरदान है ये स्कीम

इस स्कीम में आप न्यूनतम ₹100 प्रति महीने से निवेश शुरू कर सकते हैं और इसके लिए किसी तरह का जोखिम नहीं होता। इसे खास तौर पर मिडल क्लास, स्टूडेंट्स, या नौकरीपेशा लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत कर एक फंड तैयार करना चाहते हैं।

पोस्ट ऑफिस RD खोलना है बेहद आसान

पोस्ट ऑफिस में RD खाता खोलने के लिए बस आपका एक सेविंग अकाउंट होना चाहिए। इसके बाद आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर या ऑनलाइन भी RD शुरू कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे सिंगल या जॉइंट अकाउंट के रूप में भी खोल सकते हैं।

RD में निवेश के फायदे एक नज़र में

  • गारंटीड रिटर्न और सुरक्षित निवेश

  • हर तिमाही ब्याज कंपाउंड होता है

  • TDS नहीं कटता

  • न्यूनतम ₹100 से शुरू कर सकते हैं

  • ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!