सभी जिलों में वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी तैनात

Edited By Updated: 09 May, 2025 08:39 PM

senior ias officers posted in all districts

सभी जिलों में वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी तैनात


चंडीगढ़, 9 मई (अर्चना सेठी) भारत-पाकिस्तान सीमा पर पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर राज्य के निवासियों को कोई कठिनाई न आने की प्रतिबद्धता के तहत पंजाब सरकार द्वारा स्टेट कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें हर विभाग का एक नोडल अफसर शामिल किया गया है। इसके अलावा सभी जिलों में आवश्यक सेवाओं की निगरानी और समन्वय की जिम्मेदारी वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारियों को सौंपी गई है, जो संबंधित जिले का दौरा करेंगे।

यह जानकारी आज यहां मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा द्वारा पंजाब सिविल सचिवालय में समूह प्रशासनिक सचिवों, डी.जी.पी. और सभी डिप्टी कमिश्नरों, पुलिस कमिश्नरों व एस.एस.पीज़ के साथ मीटिंग करने के उपरांत दी गई। यह प्रशासनिक सचिव रैंक के अधिकारी आवंटित किए जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, बिजली, जल आपूर्ति, सड़कों, परिवहन, शिक्षा के अलावा और सिविल व सेना के मध्य समन्वय से जुड़े किसी भी अन्य मुद्दे पर निरंतर निगरानी करेंगे और संबंधित जिलों के प्रशासन के संपर्क में रहेंगे।

 के.ए.पी. सिन्हा ने आगे बताया कि स्टेट कंट्रोल रूम की निगरानी के लिए 15 आई.ए.एस./पी.सी.एस. अफसरों को तैनात किया गया है, जो बारी-बारी से इस कंट्रोल रूम का नेतृत्व करेंगे और हर विभाग का एक नोडल अफसर इसमें शामिल होगा। मुख्य सचिव द्वारा सभी विभागों से मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई। गृह विभाग को राज्य का नोडल विभाग बनाया गया है, जो किसी भी स्थिति केंद्र की संबंधित एजेंसियों, मंत्रालयों के साथ समन्वय करेगा।

मुख्य सचिव सिन्हा ने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को कहा गया कि राज्य में रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी न रहे और न ही कोई इसकी जमाखोरी करे। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि होर्डिंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। मीटिंग के दौरान सभी जिलों से उनकी जरूरतें पूछी गईं और वित्त आयुक्त राजस्व को कहा गया कि मांग के अनुसार तुरंत एडवांस फंड जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द करते हुए अपने-अपने स्टेशन पर तैनात रहने के भी निर्देश दिए गए हैं।

सभी जिलों में तैनात किए गए वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारियों में डी.के.तिवाड़ी को मोगा, तेजवीर सिंह को संगरूर, जसप्रीत तलवाड़ को साहिबजादा अजीत सिंह नगर, दिलीप कुमार को बठिंडा, राहुल भंडारी को मालेरकोटला, वी.के.मीना को मानसा, राखी गुप्ता भंडारी को होशियारपुर, विकास गर्ग को फरीदकोट, सुमेर सिंह गुर्जर को बरनाला, नील कंठ एस.अवहाड को पठानकोट, राहुल तिवारी को श्री मुक्तसर साहिब, अलकनंदा दयाल को शहीद भगत सिंह नगर, कुमार राहुल को रूपनगर, गुरकिरत कृपाल सिंह को गुरदासपुर, प्रियंक भारती को लुधियाना, वी.एन.ज़ादे को फतेहगढ़ साहिब, कमल किशोर यादव को अमृतसर, अजीत बालाजी जोशी को फिरोजपुर, मनवेश सिंह सिद्धू को फाजिल्का, दलजीत सिंह मांगट को तरन तारन, दिलराज सिंह को जालंधर, अभिनव को कपूरथला और मोहम्मद तैयब को पटियाला में लगाया गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!